Begin typing your search...

बिहार में क्या गुल खिलाएंगे लालू यादव? विधानसभा चुनाव से पहले मिलने पहुंचे पशुपति पारस

Bihar Assembly Election 2025: बिहार की दही-चूड़ा पॉलिटिक्स ने कई बार सियासी फेरबदल किया है. ऐसे में मकर संक्रांति पर लालू यादव और पशुपति पारस की मुलाकात ने भी आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक नई अटकलों को हवा दे दी है.

बिहार में क्या गुल खिलाएंगे लालू यादव? विधानसभा चुनाव से पहले मिलने पहुंचे पशुपति पारस
X
Bihar Assembly Election 2025
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 15 Jan 2025 9:44 AM IST

Bihar Assembly Election 2025: मुलाकात दही-चूड़ा पर और शाम तक कुछ न कुछ खिचड़ी पक ही जाती है. यही है बिहार की राजनीति. दरअसल, भतिजे चिराग पासवान से नाराज पशुपति पारस मकर संक्रांति पर लालु यादव से मिलने पहुंचे. हालांकि, तेजस्वी यादव ने इसे एक पारिवारिक मुलाकात बताया है, लेकिन राजनीतिक स्थिति कुछ और ही बयां कर रही है.

लालू यादव और पशुपति पारस के इस मुलाकात ने तस्वीरों को साफ कर दिया है कि कहीं न कहीं इस मीटिंग के जरिए पशुपति पारस अपने सियासी भविष्य पर आखिरी कील ठोकने की तैयारी कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट में तो ये भी खबरें आ रही है कि दही-चूड़ा भोज तो एक बहाना है, पशुपति पारस इस रास्ते महागठबंधन के दरवाजा को खटखटा रहे हैं. देखना ये है कि क्या लालू यादव उनकी डूबती नैया को पार लगाएंगे.

पशुपति पारस को किया गया था आंमत्रित

रिपोर्ट के मुताबिक, पशुपति पारस ने लालू प्रसाद यादव को मकर संक्रांति दही-चूड़ा भोज में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. यह भोज पटना के एमएलए कॉलोनी में वेटनरी बॉयज हॉस्टल के पास कौटिल्य नगर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया गया.

India News
अगला लेख