Begin typing your search...

पिस्टल लेकर REEL बनाना पड़ा भारी! अचानक गोली चलने से एक की मौत

बिहार के मधुबनी जिले के उमगांव में तीन दोस्तों पर गोली भरी पिस्टल के साथ रील्स बानने का जुनून भारी पड़ गया. सोमवार को कम उम्र के तीन दोस्त घर की छत पर लोडेड पिस्टल के साथ रील्स बना रहे थे. इसी दौरान गोली चल गई और 12 साल के इंदल के पेट में गोली लगने से उसकी मौत हो गई.

पिस्टल लेकर REEL बनाना पड़ा भारी! अचानक गोली चलने से एक की मौत
X
( Image Source:  meta ai )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 15 Oct 2025 1:19 AM IST

Bihar News: आज हर किसी को सोशल मीडिया पर फेमस होने का शौक चढ़ा हुआ है. इसके लिए लोग इंस्ट्राग्राम पर रील बनाते हैं. रील क्रिएट करने लिए कई बार लोग अजीब-गरीब हरकत भी करते हैं, जिसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पढ़ती है. इस बिहार में रील बनाने के दौरान गोली चलने से एक बच्चे की मौत हो गई.

बिहार के मधुबनी जिले के उमगांव में तीन दोस्तों पर गोली भरी पिस्टल के साथ रील्स बानने का जुनून भारी पड़ गया. सोमवार को कम उम्र के तीन दोस्त घर की छत पर लोडेड पिस्टल के साथ रील्स बना रहे थे. इसी दौरान गोली चल गई और इनमें से एक के पेट में गोली लग गई. हादसे में 12 साल के इंदल कुमार की घायल हो गया.

हादसे में बच्चे की मौत

जानकारी के अनुसार गोली लगने के बाद एक दोस्त बुरी तरह लहूलुहान होकर बेहोश हो गया. घटना के बाद इंदल के दोनों दोस्त फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर बच्चे के माता-पिता घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में बच्चे को पीएचसी में भर्ती कराया गया. उसे मधुबनी रेफर कर दिया गया लेकिन उसकी मौत हो गई.

मां ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक इंदल की मां ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इंदल खाना खाकर घर से पूजा देखने के लिए निकला था. उसी के बाद पड़ोसी की छत पर उसे गोली मारकर हत्या कर दी गई और आरोपी फरार हो गए. इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

छत पर बना रहे थे रील्स

इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि गांव का शिवम कुमार (18) दोपहर करीब 3 बजे अपने घर की छत पर कमरे में दो लड़कों के साथ रील्स बना रहा था. शिवम ने इंदल कुमार (12) को भी बुला लिया था. हरिने गांव का सन्नी (180 वीडियो शूट कर रहा था. इस दौरान शिवम से गोली चल गई और पास खड़े इंदल के पेट में जा लगी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. आरोपी शिवम के माता-पिता को हिरासत में लिया गया है. उन्हें पूछताछ की जा रही है.

अगला लेख