Begin typing your search...

LJP Candidate List: चिराग पासवान ने जारी की 14 उम्मीदवारों की लिस्ट, सारण से भांजे सीमांत को दिया टिकट

बीजेपी और जेडीयू के बाद, एनडीए के घटक दल चिराग पासवान की पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. बुधवार, 15 अक्टूबर को पार्टी ने पहली सूची में 14 विधानसभा सीटों के लिए अपने दावेदारों का एलान किया.

LJP Candidate List: चिराग पासवान ने जारी की 14 उम्मीदवारों की लिस्ट, सारण से भांजे सीमांत को दिया टिकट
X
( Image Source:  ANI )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 15 Oct 2025 6:26 PM IST

बीजेपी और जेडीयू के बाद, एनडीए के घटक दल चिराग पासवान की पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. बुधवार, 15 अक्टूबर को पार्टी ने पहली सूची में 14 विधानसभा सीटों के लिए अपने दावेदारों का एलान किया.

गोविंदगंज से राजू तिवारी और सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह को टिकट मिला है. इसके अलावा, दरौली से विष्णु देव पासवान, गरखा से सीमांत मृणाल, साहेबपुर कमाल से सुरेंद्र कुमार, बखरी से संजय कुमार, परबत्ता से बाबुलाल शौर्य, नाथनगर से मिथुन कुमार, पालीगंज से सुनील कुमार, ब्रह्मपुर से हुलास पांडे, डेहरी से राजीव रंजन सिंह, बलरामपुर से संगीता देवी, मखदुमपुर से रानी कुमारी और ओबरा से प्रकाश चंद्र को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है.

इसके पहले भाजपा ने भी 12 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. चिराग पासवान को गठबंधन की तरफ से 29 सीट मिली थी जिसमें उन्होंने 14 सीटों का एलान कर दिया है तो वहीं 15 सीटों का एलान करना बाकी है. बिहार चुनाव में इस बार गंठबंधन काफी एक्टिव और तेजी के साथ नजर आ रहा है तो वहीं महागठंबधन में आल इस वेल नहीं है क्योंकि सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है कि कौन कितने सीट पर चुनाव लड़ेगा.

NDA गठबंधन में जहां 'पांच पांडव' की सेना तैयार होती दिखा दे रही है तो वहीं महागंधन में एकता धागा कहीं टूट बिखर न जाए क्योंकि चुनाव को होने में एक महीने से कम समय बाकी है तो अभी तक सीट को लेकर कोई अधिकारिक फैसला नहीं आया है. NDA ने तो करीब- करीब आधे से ज्यादा उम्मीदवारोंं कौ मैदान में उतार दिया है.

चिराग पासवानबिहार विधानसभा चुनाव 2025
अगला लेख