Bihar Election Result 2025 Live Updates: नीतीश या तेजस्वी... किसके सिर सजेगा जीत का ताज, शुरू हुई काउंटिंग
Bihar Election Result 2025 Live Updates:: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी अपडेट आपको यहां देखने को मिलेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. 14 नवंबर (शुक्रवार) को राज्य की जनता के फैसले का ऐलान होगा. चुनाव आयोग के अधिकारी सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू करेंगे. शुरुआती घंटों में डाक मतपत्रों की गिनती होगी, जिसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू की जाएगी. दोपहर तक सीट-वाइज रुझान सामने आने लगेंगे और शाम तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि बिहार की सत्ता पर किसका कब्जा होगा. बिहार चुनाव की हर अपडेट को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले राज्य की सियासत एग्जिट पोल के बाद और ज्यादा गरमा गई है. लगभग सभी प्रमुख एजेंसियों के एग्जिट पोल ने एनडीए गठबंधन की सत्ता में वापसी का दावा किया है. कई पोल में एनडीए को स्पष्ट बहुमत का अनुमान लगाया गया है, जबकि कुछ में मुकाबला बेहद कांटे का बताया गया है. दूसरी ओर, महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि “इन आंकड़ों की कोई विश्वसनीयता नहीं है. वास्तविक परिणाम आने पर महागठबंधन को 160 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.”
बिहार की कुल 243 सीटों में से 122 पर बहुमत का जादुई आंकड़ा है. बता दें कि राज्य में दो चरणों 6 और 11 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ था और अब पूरे देश की निगाहें 14 नवंबर यानी आज आने वाले नतीजों पर टिकी हैं. इस बार राज्य के मतदाताओं ने रिकॉर्ड तोड़ उत्साह दिखाया। चुनाव आयोग के मुताबिक, 67.13 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जो बिहार के चुनावी इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत है. यह उत्साह इस बात का संकेत माना जा रहा है कि इस बार जनता ने बदलाव की भावना से वोट डाला है.
Live Updates
- 14 Nov 2025 8:20 AM
लोकतंत्र का सुरज उदय हो रहा है: जेडीयू नेता नीरज कुमार
बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और देश में लोकतंत्र का सूरज एक बार फिर उदय हुआ है. उन्होंने दावा किया कि राज्य की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए पर भरोसा करती है. साथ ही लोगों का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा पर भी कायम है. नीरज कुमार ने आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि आज "पांडव" की जीत तय है.
- 14 Nov 2025 8:09 AM
माहौल पूरी तरह महागठबंधन के पक्ष में: RJD उम्मीदवार सुरेंद्र राम
बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए गरखा के आरजेडी उम्मीदवार सुरेंद्र राम ने कहा कि जनता का फैसला पूरी तरह स्पष्ट है और इस बार प्रदेश में तेजस्वी यादव की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि लोगों ने बदलाव के पक्ष में मत दिया है और माहौल पूरी तरह महागठबंधन के पक्ष में दिखाई दे रहा है.
- 14 Nov 2025 8:06 AM
बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू हो गई है. राज्य की 38 जिलों की 243 विधानसभा सीटों पर उतरे सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा. सुबह 8 बजे से सभी मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच काउंटिंग शुरू की गई है. शुरुआती राउंड के रुझान आने के साथ ही बिहार की राजनीतिक तस्वीर धीरे-धीरे साफ़ होने लगेगी.
इसी के साथ देशभर की 6 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 8 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की मतगणना भी शुरू हो चुकी है. इन सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे भी आज ही सामने आएंगे. चुनाव आयोग पूरे दिन मिनट-दर-मिनट अपडेट जारी करेगा, जबकि राजनीतिक दलों के कार्यालयों में माहौल सुबह से ही उत्साहित बना हुआ है.
- 14 Nov 2025 7:59 AM
मतगणना से पहले बोले तेजस्वी यादव- बदलाव होगा, जीत होने वाली है
मतगणना शुरू होने से पहले ही तेजस्वी यादव ने आत्मविश्वास भरा बयान देते हुए कहा कि “बदलाव होगा, जीत होने वाली है. हमलोग जीत रहे हैं.” उन्होंने दावा किया कि पूरे बिहार में जनता की ओर से इस बार स्पष्ट संदेश मिला है और लोग नई दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं. तेजस्वी के अनुसार इस चुनाव में युवाओं, किसानों और आम लोगों ने विकास और रोजगार को प्राथमिकता दी है, जिसका प्रतिबिंब नतीजों में देखने को मिलेगा.
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि बिहार में अब “नौकरी वाली सरकार” बनने जा रही है. अपने चुनावी वादे 10 लाख नौकरियों का जिक्र करते हुए उन्होंने दोहराया कि जनता ने इस मुद्दे को सबसे ज़्यादा महत्व दिया. तेजस्वी का यह बयान महागठबंधन खेमे में उत्साह बढ़ा रहा है, जबकि अंतिम नतीजों से पहले राजनीतिक हलचल और बढ़ गई है.
- 14 Nov 2025 7:57 AM
बस कुछ घंटों का इंतज़ार, फिर से आ रही है सुशासन की सरकार: JDU
जनता दल (यूनाइटेड) ने मतगणना शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही जीत का भरोसा जताते हुए ट्वीट किया है, “बस कुछ घंटों का इंतज़ार, सुशासन की सरकार एक बार फिर लौट रही है.” इस ट्वीट से साफ झलकता है कि पार्टी को शुरुआती रुझानों और जनता के मूड पर पूरा विश्वास है. चुनाव प्रचार के दौरान जेडीयू ने सुशासन, स्थिरता और विकास के मुद्दों को ज़ोरदार तरीके से सामने रखा था, और अब पार्टी कार्यकर्ता नतीजों को लेकर आशावादी दिखाई दे रहे हैं.
जेडीयू के इस संदेश ने पार्टी समर्थकों में नई ऊर्जा भर दी है. पटना से लेकर दिल्ली तक जेडीयू दफ्तरों में हलचल बढ़ गई है और कार्यकर्ता जश्न की संभावित तैयारी में जुट गए हैं. हालांकि अंतिम फैसला मतपेटियों से ही निकलेगा, लेकिन चुनावी माहौल में इस तरह के बयान राजनीतिक तापमान को और गर्म कर रहे हैं.
- 14 Nov 2025 7:51 AM
दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में तैयार किए जा रहे सत्तू पराठे और जलेबियां
दिल्ली में बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों से पहले हलचल तेज हो गई है. वोटों की गिनती शुरू होने से पहले ही दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में रौनक दिखने लगी है. यहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए सत्तू पराठे और जलेबियां तैयार की जा रही हैं, जिससे माहौल में उत्साह और जश्न जैसी हलचल नजर आने लगी है. पार्टी कार्यालय में सुबह से ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटने लगे हैं, जो शुरुआती रुझानों का इंतज़ार कर रहे हैं.
चुनावी नतीजों से पहले बीजेपी ने तैयारी का माहौल उत्सव जैसा बना दिया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जीत के प्रति आत्मविश्वास को देखते हुए मुख्यालय में विशेष व्यवस्था की गई है. रसोई में लगातार पकवान तैयार हो रहे हैं और कार्यकर्ताओं में उत्सुकता बढ़ती जा रही है कि रुझान आने के बाद यह जश्न और तेज होगा या माहौल बदलेगा. दिल्ली से लेकर पटना तक, परिणामों से पहले राजनीतिक धड़कनें तेज हो चुकी हैं.
- 14 Nov 2025 7:34 AM
जनता ने महागठबंधन पर भरोसा जताया है: दिल्ली: वोटों की गिनती से पहले पप्पू यादव का दावा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ रहा है. दिल्ली में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस बार जनता बदलाव का मन बनाकर चली थी और उसका रुझान महागठबंधन के पक्ष में रहा है.
पप्पू यादव ने विश्वास जताते हुए कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि जनता ने महागठबंधन पर भरोसा जताया है… NDA के खिलाफ जनता में गुस्सा था और लोग बदलाव चाहते थे.” उन्होंने यह भी कहा कि उनके क्षेत्र सहित पूरे बिहार में माहौल साफ तौर पर सरकार बदलने के मूड में दिखा. मतगणना शुरू होने से पहले आए इस बयान ने राजनीतिक चर्चाओं को और तेज कर दिया है.
- 14 Nov 2025 7:28 AM
दिल्ली: बिहार चुनाव मतगणना से पहले BJP का दावा, ‘दोपहर तक जश्न का माहौल होगा’
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू होते ही सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है. दिल्ली में BJP प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने बड़े राजनीतिक संकेत देते हुए कहा कि “दोपहर 12 बजे तक बिहार और दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में उत्सव जैसा माहौल होगा.”
उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता उन्हें सबक सिखाने वाली है. शेरगिल ने टिप्पणी की, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को समझ लेना चाहिए कि लोकतंत्र को चुनौती देना गलत है. भारत का संविधान आपको दिवास्वप्न देखने का अधिकार देता है, तो मैं उन्हें विपक्ष के नेता के तौर पर शुभकामनाएं देता हूं.”
BJP प्रवक्ता ने RJD पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, “महागठबंधन बिहार को नेपाल बनाने की बात कर रहा है. NDA सरकार को सतर्क रहना चाहिए ताकि यह ‘महा-ठगबंधन’ किसी तरह की हिंसक रणनीति न अपना सके.” मतगणना के बीच BJP के इस आत्मविश्वास भरे बयान ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है.
- 14 Nov 2025 7:21 AM
लखीसराय: मतगणना से पहले डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने की पूजा-अर्चना
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू होने से ठीक पहले लखीसराय में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. राज्य के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा सुबह-सुबह अशोकधाम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की.
मतगणना से पहले मंदिर में पहुंचकर विजय कुमार सिन्हा ने भगवान का आशीर्वाद लिया और प्रदेश की शांति, समृद्धि और जीत की कामना की. लखीसराय सीट पर इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है और सभी की नजरें आज आने वाले रुझानों पर टिकी होंगी.
- 14 Nov 2025 7:12 AM
राबड़ी देवी के आवास के बाहर का माहौल, मतगणना से पहले हलचल तेज
पटना में RJD की कद्दावर नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर आज सुबह से ही हलचल बढ़ गई है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू होने से पहले यहां मीडिया, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है. सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि चुनावी नतीजे किस ओर रुख दिखाते हैं.
इस बार राजनीतिक समीकरण भी दिलचस्प हैं. लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल से चुनावी मैदान में हैं, जबकि छोटे बेटे तेजस्वी यादव को महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया है. राबड़ी देवी चुनाव प्रचार के दौरान कह चुकी हैं कि उनका आशीर्वाद दोनों बेटों के साथ है. अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि जनता किसको कितना समर्थन देती है.





