Begin typing your search...

एनडीए में सीटों की डील पक्की, आज हो सकता है उम्मीदवारों का एलान; कुशवाहा के तेवर ने बढ़ाई टेंशन!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब सियासी तस्वीर साफ होती जा रही है. एनडीए ने आखिरकार सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय कर लिया है. सोमवार को पटना के होटल चाणक्या में भाजपा, जदयू, लोजपा रामविलास, हम और रालोमो के शीर्ष नेता संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकते हैं. इस बार जदयू और बीजेपी के बीच बराबर-बराबर सीटें बांटी गई हैं, जबकि हम और लोजपा रामविलास को सीमित सीटें मिली हैं. एनडीए में सीटों के बंटवारे के बाद रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा का भावुक बयान चर्चा में है. उन्हें केवल 6 सीटें मिलने से नाराजगी झलक रही है.

एनडीए में सीटों की डील पक्की, आज हो सकता है उम्मीदवारों का एलान; कुशवाहा के तेवर ने बढ़ाई टेंशन!
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 13 Oct 2025 8:02 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है और अब सियासी गलियारों में हलचल अपने चरम पर है. एनडीए ने सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय कर लिया है, जबकि महागठबंधन में भी बातचीत आखिरी दौर में है. सोमवार का दिन बिहार की राजनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि दोनों ही खेमे अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने की तैयारी में हैं. तेजस्वी यादव फिलहाल दिल्ली में हैं और वहीं से कांग्रेस नेताओं के साथ सीटों पर चर्चा कर रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक सोमवार शाम 4 बजे पटना के होटल चाणक्या में एनडीए की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इस दौरान भाजपा, जदयू, लोजपा रामविलास, हम और रालोमो के शीर्ष नेता मंच साझा करेंगे. इसी कार्यक्रम में एनडीए के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने की संभावना है. बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया पर संकेत दिया है कि सीटों का बंटवारा अब पूरी तरह से तय हो गया है.

बराबर-बराबर बंटे NDA के हिस्से

इस बार जेडीयू और बीजेपी के बीच सीटों की संख्या बराबर रखी गई है. माना जा रहा है कि दोनों दल करीब-करीब समान संख्या में सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं, लोजपा रामविलास और हम को भी उनके प्रभाव वाले इलाकों में सीटें दी गई हैं. रालोमो ने तो अनौपचारिक तौर पर अपने प्रत्याशियों के नाम पहले ही घोषित कर दिए हैं.

NDA में सीटें तय, अब महागठबंधन की बारी

NDA के बाद अब नजरें महागठबंधन पर टिक गई हैं. दिल्ली में तेजस्वी यादव, कांग्रेस और अन्य घटक दलों की लगातार बैठकें हो रही हैं. सूत्र बताते हैं कि सोमवार शाम या मंगलवार सुबह तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर अंतिम सहमति बन सकती है. चर्चा है कि इस बार कांग्रेस को पिछली बार से थोड़ी ज्यादा सीटें मिल सकती हैं, जबकि मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी की शर्तों को लेकर मतभेद अब भी बाकी हैं.

उपेंद्र कुशवाहा की भावुक अपील

NDA में सीट बंटवारे के बाद सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा. उनकी पार्टी को 6 सीटें दी गई हैं, जिससे वे नाराज दिखे. सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा, "कई घरों में आज खाना नहीं बना होगा. मैं समझ सकता हूं कि जिन कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी, उन्हें निराशा हुई होगी. लेकिन कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जो दिखाई नहीं देतीं. हमारी विवशता को आप समझेंगे." उनकी यह भावनात्मक अपील पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश के रूप में देखी जा रही है.

जीतन राम मांझी की पार्टी को मिली 6 सीटें

सीट बंटवारे के तहत हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) को भी छह सीटें मिली हैं. सूत्रों के अनुसार संभावित उम्मीदवारों में टेकारी से अनिल कुमार, कुटुंबा से श्रवण भुइंया, अतरी से रोमित कुमार, इमामगंज से दीपा मांझी, सिकंदरा से प्रफुल्ल मांझी और बराचट्टी से ज्योति देवी के नाम चर्चा में हैं. ये सभी जीतन राम मांझी के नजदीकी माने जाते हैं.

6 और 11 नवंबर को मतदान, 14 को नतीजे

बिहार विधानसभा चुनाव का राजनीतिक तापमान अब पूरी तरह चरम पर है. पहले और दूसरे चरण का मतदान क्रमशः 6 और 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. आने वाले कुछ दिनों में उम्मीदवारों के नाम सामने आने के बाद बिहार की राजनीति में समीकरण और स्पष्ट हो जाएंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025
अगला लेख