Bihar Elections Grand Alliance PC: तेजस्वी CM, मुकेश सहनी के अलावा और भी डिप्टी CM फेस, कांग्रेस ने कहा 'OK' - 10 बड़ी बातें
बिहार की राजनीति में महागठबंधन में शामिल दलों के लिए 23 अक्टूबर बड़ा दिन साबित हुआ. विपक्षी महागठबंधन ने आज अपने 'पावर प्ले' का खुलासा करते हुए चुनावी समीकरण को नया मोड़ दे दिया. तेजस्वी यादव सीएम और मुकेश सहनी को आधिकारिक तौर पर सीएम चेहरा घोषित किया गया है. कांग्रेस ने भी इस फार्मूले पर सहमति दे दी है.

बिहार महागठबंधन ने देर से ही सही 2025 विधानसभा चुनाव के लिए अपने सीएम और डिप्टी सीएम फेस की घोषणा कर दी. पटना में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस घोषित किया गया. कांग्रेस ने भी इस फैसले पर सहमति जताई है. जानिए इस एलान के 10 अहम प्वाइंट्स.
1. पटना में गुरुवार को आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी और वाम दलों के नेताओं की मौजूदगी में महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेताओं ने बड़ा एलान कर एनडीए के नेताओं को चौंका दिया.
2. लालू यादव के सियासी उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव को गठबंधन के सभी दलों ने एकमत से मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया.
3. वीआईपी प्रमुख और सन ऑफ मल्लाह के बड़े नेता मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम पद का चेहरा बनाया गया है.
4. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और राज्य अध्यक्ष ने कहा - “हम सब एकजुट हैं, ये फैसला जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।”
5. सीपीआई, सीपीएम और माले नेताओं ने कहा कि महागठबंधन का चेहरा अब स्पष्ट है, अब संघर्ष जनता बनाम सत्ता का होगा.
6. 'बदलाव की बयार, बिहार में जनता की सरकार' महागठबंधन का चुनावी नारा होगा.
7. आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी होगी. कांग्रेस को लगभग 60 सीटें मिलेंगी. वीआईपी और वाम दलों को संतुलित हिस्सेदारी दी जाएगी.
8. ‘अबकी बार रोजगार सरकार’ प्रमुख मुद्दा होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने कहा, “बेरोजगारी खत्म करना, शिक्षा और स्वास्थ्य को सुधारना हमारी प्राथमिकता होगी.”
9. वीआईपी के मुकेश सहनी ने कहा, “हम मल्लाह समाज की ताकत को अब आवाज देंगे, जो सालों से उपेक्षित रहा.”
10. महागठबंधन ने जातीय संतुलन, युवा नेतृत्व और सामाजिक प्रतिनिधित्व का पूरा ध्यान रखते हुए यह घोषणा की है.
महागठबंधन में दिखी एकता, सभी ने जताया जीत का भरोसा
पटना में गुरुवार को महागठबंधन दलों की एक साथ प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राजद, कांग्रेस, वीआइपी, माले, सीपीआई और सीपीएम सहित सभी सहयोगी दलों के प्रमुख नेता एक मंच पर मौजूद दिखे. गठबंधन के नेताओं ने कहा “बिहार में जनता अब बदलाव चाहती है और वह बदलाव केवल तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही संभव है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस महागठबंधन की मजबूती के साथ खड़ी है. “हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं, बल्कि उस व्यवस्था से है जिसने बिहार को पिछड़ेपन में धकेला है.”