मोदी के पैर छूने लगे नीतीश, 5 महीने में दो बार झुके, वीडियो वायरल
Nitish Kumar PM Modi: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने तीसरी बार फिर पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की. इस पर प्रधानमंत्री ने उन्हें रोक लिया. अब इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

Nitish Kumar PM Modi Viral Video: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं. उन्होंने दरभंगा में एम्स के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने की कोशिश की। हालांकि, पीएम मोदी ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया. इससे पहले भी, दो बार नीतीश कुमार ऐसा कर चुके हैं. हर बार प्रधानमंत्री ने उन्हें रोका है.
दरअसल, पीएम मोदी आज बिहार के दौरे पर थे. उन्होंने दरभंगा में एक कार्यक्रम के दौरान 12 हजार करोड़ से अधिक योजनाओं की सौगात दी. इसमें एम्स समेत स्वास्थ्य, सड़क, ऊर्जा और रेल क्षेत्र की 25 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण शामिल है.
दरभंगा एम्स से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में होगा बड़ा परिवर्तन
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दरभंगा एम्स के बनने से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा. इससे मिथिला, कोसी और तिरहुत क्षेत्र के साथ ही पश्चिम बंगाल और आसपास के कई क्षेत्रों के लोगों के लिए भी सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि नेपाल से आने वाले मरीज भी एम्स में इलाज करा सकेंगे. एम्स से यहां रोजगार और स्वरोजगार के अनेक अवसर भी बनेंगे.
नीतीश कुमार का वीडियो हो रहा वायरल
कार्यक्रम में एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इनमें केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और चिराग पासवान के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी शामिल हैं. नीतीश कुमार के पीएम मोदी के पैर छूने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
विपक्षी नेताओं ने की नीतीश की आलोचना
नीतीश कुमार ने इससे पहले दिल्ली ने एनडीए संसदीय दल की मीटिंग के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूने की कोशिश की थी. उस समय भी मोदी ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया था. इसे लेकर नीतीश की विपक्षी नेताओं ने जमकर आलोचना की थी.
पहली बार नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के कब छुए पैर?
पहली बार नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की थी. उस समय दोनों नेता मंच पर एक साथ बैठे हुए थे. उसी दौरान अभिवादन के लिए जब प्रधानमंत्री ने नीतीश की ओर अपना हाथ बढ़ाया तो नीतीश ने अपना हाथ मोदी के पैर तक बढ़ा दिया था. इसका वीडियो शेयर कर आरजेडी यानी राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश पर हमला भी बोला था.