Begin typing your search...

कहासुनी की ऐसी सजा, पांच साल के बच्चे पर पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग

बिहार के गया से चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक चौकीदार के बेटे ने दुकान पर सामान मांगने आए मासूम पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी. इस कारण मासूम की हालत काफी गंभीर है. जानकारी के अनुसार इलाज के लिए भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे ICU में रखा है.

कहासुनी की ऐसी सजा, पांच साल के बच्चे पर पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग
X
( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 19 Jan 2025 2:29 PM

बिहार से इनसानियत को शर्मसान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल बिहार के गया में पांच साल के बच्चे पर पेट्रोल छिड़का गया और उसे जलाने की कोशिश की गई. हालांकि सूचना मिलते ही बच्चे को जल्द से जल्द अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. बच्चे को पेट्रोल से जलाने के आरोप गांव के चौकीदार पर लगाया गया है.

चौकीदार ने किया बच्चे पर हमला

जानकारी के अनुसार ये मामला गया के महाकार थाना इलाके के मुरारपुर गांव का है. आरोपी चौकीदार के बच्चे ने दूसरे बच्चे पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी. इसकी जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली आनन-फानन में बच्चे को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं आरोपी ने ऐसा क्यों किया इसके पीछे की भी वजह सामने आई है. बताया गया कि खेल के दौरान बच्चे और चौकीदार के बीच कहासुनी हुई थी. इस कहासुनी के कारण घटना को अंजाम दिया गया.

गंभीर है बच्चे की हालत

आरोपी ने अपना गुस्सा निकालने के लिए बच्चे को जला दिया था. पीड़ित के परिजनों का कहना है कि मेरा बेटा पास की ही दुकानपर सामान लेने गया था. उन्होंने कहा कि ये दुकान चौकीदार की थी. बच्चे और चौकीदार के बेटे के बीच कहासुनी हुई. क्योंकी चौकीदार अपनी दुकान पर पेट्रोल भी रखता था. उसने बहस का गुस्सा बच्चे पर निकालने के लिए पेट्रोल छिड़का और उसे जला दिया. हालांकि गर्म कपड़े पहनने के कारण ज्यादा असर नहीं पड़ा है. लेकिन बच्चे का चेहरा बुरी तरह जल गया है. अस्पताल में उसकी हालत काफी गंभीर है. इस कारण परिवार डरा हुआ है.

कुछ नहीं होने वाला है

पीड़ित की मां ने कहा कि आरोपी को इस घटना का कोई डर नहीं है. घटना को अंजाम देने के बाद उसने कहा कि जहां जाना है जाओ कुछ नहीं होने वाला है. परिजनों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बच्चा अभी ICU में एडमिट है. उसका चेहरा पूरी तरह जख्मी है. इस कारण सूजन आई. डॉक्टरों का कहना है कि इस सूजन के कम होने के बाद ही जांच किया जा सकता है.

देखें वीडियो

बिहार
अगला लेख