बक्सर के रिहायशी इलाके में तीन मंजिल तक ठूंसकर रखे थे 100 टन पटाखे, पुलिस की सूझबूझ से टला हादसा
Buxar News: दिवाली से पहले बक्सर पुलिस ने एक कार्यवाई की जहां पर उन्होंने पटाखों का जखीरा पकड़ा. रिहायशी इलाकों में बने गोदामों में 100 टन पटाखे बरामद हुए है. पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाई की वजह से पटाखा कारोबारियों के बीच बवाल मचा हुआ है. पुलिस ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए आगे भी इस तरह की कार्यवाई होगी.

दिवाली का त्योहार आने में बस कुछ ही दिन रह गए है और अब दिवाली से पहले बक्सर पुलिस ने एक कार्यवाई की जहां पर उन्होंने पटाखों का जखीरा पकड़ा. रिहायशी इलाकों में बने गोदामों में 100 टन पटाखे बरामद हुए है. पुलिस का कहना है इतने पटाखे रखने से कोई बड़ा हादसा हो सकता है, यह खतरनाक है. यह कार्यवाई बक्सर के एसपी शुभम आर्य और जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के कहने पर की गई है. दिए गए निर्देश पर वार्ड नंबर 29 के गोला बाजार में छापेमारी की. जहां पर राशन की दुकानों और तीन मंजिला इमारतों में बने गोदामों से पटाखे बरामद किए.
पुलिस के अनुसार, बक्सर शहर, गाजीपुर, बलिया,भोजपुर,रोहतास जिसे के कारोबारियों के लिए मेन मंडी है. इन जगहों पर कोलकाता और मद्रास से बड़े व्यापारी आते हैं और माल सप्लाई करते हैं. दिवाली के समय यहां मोटा कारोबार होता है और बहुत से दुकानदार बिना लाइसेंस के पटाखे रखते है जिससे हादसे का खतरा रहता है.
दुकानें और गोदाम हुए सील
पुलिस के द्ववारा की गई छापेमारी में ठठेरी बाजार से लेकर यमुना तक बहुत से गोदामों और दुकानदारों की जांच की, जिसमें 100 टन पटाखे जमा हुए और वहीं 6 दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाई की. बिना लाइसेंस के दुकान चलाने के जुर्म में इनकी दुकानें और गोदामों को सील कर दिया है.
जारी रहेगी कार्यवाई
एसडीएसपी धीरज कुमार ने कहा कि अधिकतर हादसे पटाखे के भंडार के दौरान होता है. अभी तक इस बारे में पता नहीं लगा है कि पटाखे कहा बनाए जा रहे हैं. छापेमारी के समय कुछ गोदाम ऐसे भी थे जो एक दम रसोई के बगल में बने हुए थे. इस तरह की कार्यवाई अभी जारी रहेगी.
पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाई की वजह से पटाखा कारोबारियों के बीच बवाल मचा हुआ है. पुलिस ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए आगे भी इस तरह की कार्यवाई होगी.