Begin typing your search...

Bihar Assembly Election 2025: वोटिंग, वोटर लिस्ट और नए बदलाव पर पूरा गाइड, जानें हर जरूरी सवाल का जवाब

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखें घोषित हो चुकी हैं. इस बार मतदान दो चरणों में होगा. पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी. चुनाव में कई नए सुधार किए गए हैं, जैसे बूथ पर अधिकतम 1,200 वोटर, हर बूथ की लाइव रिकॉर्डिंग, बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर्स के लिए घर से वोटिंग, और महिला बूथ केवल महिला कर्मियों द्वारा संचालित. वोटर लिस्ट, आचार संहिता और मतदान सुविधाओं से जुड़े सभी जरूरी सवालों के जवाब इस FAQ में मिलेंगे.

Bihar Assembly Election 2025: वोटिंग, वोटर लिस्ट और नए बदलाव पर पूरा गाइड, जानें हर जरूरी सवाल का जवाब
X
( Image Source:  ANI File Photo )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 7 Oct 2025 12:35 PM

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का कार्यक्रम घोषित हो चुका है और राज्य अब चुनावी माहौल में पूरी तरह रंग चुका है. इस बार का चुनाव कई मायनों में अलग है. मतदान दो चरणों में होगा, 17 से अधिक नए नियम लागू किए गए हैं, बुजुर्गों और दिव्यांग वोटर्स को घर बैठे वोटिंग की सुविधा दी गई है और हर बूथ की लाइव रिकॉर्डिंग जैसी नई व्यवस्थाएं भी हैं.

वोट देने वाले अक्सर भ्रमित रहते हैं कि वोटिंग कब होगी, उनके जिले में किस दिन चुनाव है, अगर वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो क्या करें और आचार संहिता से उनके अधिकारों पर क्या असर पड़ेगा. इसी भ्रम को दूर करने के लिए हमने तैयार किया है बिहार चुनाव 2025 का FAQ सेक्शन, जिसमें 10 सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दिए गए हैं.

बिहार चुनाव 2025: FAQ

सवाल: बिहार में चुनाव कब होंगे और नतीजे कब आएंगे?

इस बार चुनाव दो चरणों में होंगे. पहला चरण 6 नवंबर को, दूसरा 11 नवंबर को. मतगणना दोनों चरणों के लिए 14 नवंबर को होगी. रुझान सुबह से शुरू होंगे और शाम तक लगभग सभी सीटों के नतीजे सामने आ जाएंगे.

सवाल: मेरे जिले में मतदान की तारीख क्या है?

पहला चरण (6 नवंबर): गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर, बक्सर.

दूसरा चरण (11 नवंबर): पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर.

सवाल: नामांकन की अंतिम तारीखें क्या हैं?

पहला चरण: 17 अक्टूबर अंतिम तारीख, जांच 18 अक्टूबर, नाम वापसी 20 अक्टूबर.

दूसरा चरण: 20 अक्टूबर अंतिम तारीख, जांच 21 अक्टूबर, नाम वापसी 23 अक्टूबर.

सवाल: क्या अभी भी वोटर लिस्ट में नाम जोड़ सकते हैं?

हां. पहले चरण वाले जिलों में 7 अक्टूबर तक, दूसरे चरण वाले जिलों में 10 अक्टूबर तक नाम जुड़वाया जा सकता है. BLO, ceoelection.bihar.gov.in या NVSP पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

सवाल: आचार संहिता कब लागू है और इसका असर क्या है?

6 अक्टूबर से लागू, चुनाव खत्म होने तक प्रभावी. इसमें नकद सीमा, सरकारी घोषणाओं पर रोक, ट्रांसफर-पोस्टिंग और सरकारी टेंडर पर रोक शामिल है.

सवाल: इस बार चुनाव में क्या नए बदलाव हैं?

  • EVM पर उम्मीदवारों की रंगीन फोटो.
  • बूथ पर अधिकतम 1,200 वोटर.
  • हर बूथ की लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग.
  • 85+ उम्र और दिव्यांग वोटर घर से वोटिंग.
  • 1,044 महिला बूथ केवल महिला कर्मियों द्वारा.

सवाल: वोटर पर्ची कब और कैसे मिलेगी?

मतदान से 5 दिन पहले BLO घर-घर जाकर पर्ची बांटेगा. पर्ची में बूथ, पता और वोटिंग की तारीख होगी.

सवाल: पोलिंग बूथ पर सुविधाएं कैसी होंगी?

पीने का पानी, टॉयलेट, व्हीलचेयर, रैंप और मोबाइल के लिए अलग काउंटर.

सवाल: वोटों की गिनती के दिन क्या सावधानियां हैं?

विवाद होने पर VVPAT से मिलान, पोस्टल बैलेट की गिनती पहले. शिकायत या जानकारी के लिए हेल्पलाइन 1950 या BLO से संपर्क.

सवाल: चुनाव में बदलाव से आम लोगों को क्या फायदा होगा?

भीड़ कम, पहचान आसान, घर बैठे वोटिंग, पारदर्शी गिनती और सुरक्षित मतदान सुनिश्चित होगा.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025बिहार
अगला लेख