Begin typing your search...

बिहार : गर्लफ्रेंड के घर में घुस कर की ये डिमांड, नहीं मानी तो खुद को उतारा मौत के घाट

बिहार के अररिया से एक मामला सामने आया है, जहां पर एक प्रेमी आधी रात को अपनी गर्लफ्रेंड के घर में घुस गया और उनके ही घर के कमरे में घुस कर अपने आप को बंद कर लिया और फिर बाद में रात 1 बजे अपने आप को गोली मार ली.मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.'

बिहार : गर्लफ्रेंड के घर में घुस कर की ये डिमांड, नहीं मानी तो खुद को उतारा मौत के घाट
X
( Image Source:  Social Media )

प्यार का पागलपन लोगों के सिर पर चढ़ गया है. बिहार के अररिया से एक मामला सामने आया है, जहां पर एक प्रेमी आधी रात को अपनी गर्लफ्रेंड के घर में घुस गया और उसके घर वालों से कहने लगा की मेरी गर्लफ्रेंड को मेरे सामने लाओ, जब इस बात पर घर वालों ने उसे डांटा तो वह उनके ही घर के कमरे में घुस कर अपने आप को बंद कर लिया और फिर बाद में रात 1 बजे अपने आप को गोली मार ली. लड़का सिर्फ लड़की के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहता था. 5 साल तक शादी न करने की जिद में था. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दरवाजा तोड़ा और युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई थी. बाद में पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक की पहचान रानीगंज थाना क्षेत्र के बैरक निवासी मंजीत कुमार राम के रूप में हुई है.

पिस्टल लेकर पहुंचा प्रेमिका के घर

मिली हुई जानकारी के मुताबिक, मंजीत का भरगामा के खुटहा बैजनाथपुर गांव की एक लड़की से चक्कर चल रहा था. गुरुवार को रात में वह लड़की के घर पहुंचा और लड़की के घर वालों से लड़की को बुलाने को कहा, नहीं तो वह खुद को गोली मार देगा. इन सबके बाद युवक ने खुद को एक कमरे में बंद कर दिया.

पुलिस ने युवक को समझाया

जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और युवक को समझाने की कोशिश की. रानीगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन और भरगामा थाना अध्यक्ष समेत पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार न करने और लड़की से शादी कराने की बात कही. लेकिन फिर भी . युवक बाहर नहीं आया और रात करीब 1 बजे उसने खुद को गोली मार ली.

युवक बुरी तरह से घायल हो गया था, उसको तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पिस्तौल जमा कर ली है और कहा जा रहा है कि गोली युवक के सिर से पार हो गई थी.

पुलिस ने शुरू की जांच

इस मामले में युवक के भाई ने कहा कि लड़की वालों ने ही उसके भाई मंजीत को घर बुलाया था और फिर उसे पूरे दिन कमरे में बंद रखा. वहीं, अररिया के 'एसपी अमित रंजन ने इसे प्रेम फ्रसंग का मामला करार दिया और कहा कि मंजीत लड़की और उसके परिवार को धमका रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.'

अगला लेख