Begin typing your search...

भागलपुर की शादी में अनोखा आठवां फेरा: दूल्हा-दुल्हन ने ली ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ

भागलपुर, बिहार की एक शादी का निमंत्रण पत्र चर्चा का विषय बना है, जिसमें दंपति ने सात नहीं, बल्कि आठवां फेरा सड़क सुरक्षा के लिए लिया. डॉ. स्नेह कृति प्राची और उनके परिवार ने शादी के कार्ड में ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ को शामिल किया. इस पहल का उद्देश्य सड़क हादसों को रोकने के लिए जागरूकता फैलाना है. यह अभिनव संदेश लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

भागलपुर की शादी में अनोखा आठवां फेरा: दूल्हा-दुल्हन ने ली ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 5 May 2025 10:42 PM

बिहार के भागलपुर से एक अनोखी शादी का न्योता इन दिनों चर्चा में है. डॉ. अजय सिंह की बेटी और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. स्नेह कृति प्राची की शादी का कार्ड लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वजह है- इस कार्ड में परंपरागत सात फेरों के साथ आठवां फेरा ‘सड़क सुरक्षा’ को समर्पित किया गया है. डॉ. स्नेह कृति प्राची की शादी 10 मई को तय है। शादी के कार्ड में संस्कृत और हिंदी में ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई है.

कार्ड पर लिखा है- 'कृपया वयम् प्रतिज्ञां कुरुत. यदापि वाहनं चालयिष्यामः, सर्वान् ट्रैफिक नियमान् अनुसरिष्यामः. अर्थात - "हम वचन देते हैं कि वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे. इसके साथ ही अन्य वचन भी शामिल किए गए हैं. हम हेलमेट और सीट बेल्ट जरूर पहनेंगे. वाहन की गति नियंत्रित रखेंगे और सावधानीपूर्वक ओवरटेक करेंगे.

मोबाइल फोन के बजाय सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे.

डॉ. स्नेह कृति प्राची ने बताया कि इस पहल की प्रेरणा उन्हें अपने पिता से मिली. उनके पिता डॉ. अजय सिंह न केवल डॉक्टर हैं बल्कि सड़क सुरक्षा अभियान से भी सक्रिय रूप से जुड़े हैं. प्राची ने कहा. 'हर दिन सड़क हादसों में लोगों की जान जाती है. अगर हम ट्रैफिक नियमों का पालन करें, तो कई जिंदगियां बच सकती हैं.

हमारी यह छोटी सी पहल दूसरों को भी जागरूक करने की कोशिश है. इस अनोखे शादी कार्ड को जिसने भी देखा, वह इसे सराहा बिना नहीं रह सका. सोशल मीडिया पर भी इसे जमकर तारीफ मिल रही है।

बिहार
अगला लेख