Begin typing your search...

बिहार में 'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम' पर छिड़ा रण! फिर भरे मंच से गायिका को कहना पड़ा Sorry, पढ़ें अपडेट्स

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को अटल जयंती समारोह के दौरान महात्मा गांधी के भजन "रघुपति राघव राजा राम, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम" की प्रस्तुति पर विवाद खड़ा हो गया. लोकगायिका देवी की इस प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम में हंगामा हुआ, और विपक्ष ने इसे लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.

बिहार में ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम पर छिड़ा रण! फिर भरे मंच से गायिका को कहना पड़ा Sorry, पढ़ें अपडेट्स
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 26 Dec 2024 6:56 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को अटल जयंती समारोह के दौरान महात्मा गांधी के भजन "रघुपति राघव राजा राम, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम" की प्रस्तुति पर विवाद खड़ा हो गया. लोकगायिका देवी की इस प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम में हंगामा हुआ, और विपक्ष ने इसे लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. इस भजन की प्रस्तुति के बाद कुछ वर्गों ने इसे आपत्तिजनक बताया और हंगामा शुरू हो गया. विपक्षी दल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इस घटना को लेकर भाजपा पर तीखे हमले किए हैं.

कांग्रेस नेताओं ने इस विवाद को भाजपा की कथनी और करनी के बीच का अंतर बताते हुए आरोप लगाया कि महात्मा गांधी के आदर्शों की बात करने वाली भाजपा, उनकी शिक्षाओं का सम्मान नहीं करती. RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कार्यक्रम का वीडियो साझा करते हुए भाजपा पर गांधी जी के विचारों और समावेशी संस्कृति के खिलाफ होने का आरोप लगाया. भाजपा नेताओं ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह विवाद विपक्ष द्वारा अनावश्यक रूप से खड़ा किया गया है और कार्यक्रम का मकसद गांधी जी और अटल जी को श्रद्धांजलि देना था.

कांग्रेस के बाद लालू ने भी भाजपा को घेरा

लालू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, संघियों और भाजपाइयों को “जय सियाराम, जय सीताराम” के नाम एवं नारे से शुरू ही नफरत है क्योंकि उसमें माता सीता का जयकारा है. ये लोग शुरू से ही महिला विरोधी है तथा “जय श्री राम’ के नारे के साथ आधी आबादी महिलाओं का भी अपमान करते हैं. गायिका देवी ने कल कार्यक्रम में बापू के नाम पर निर्मित सभागार में बापू का भजन गाकर उसने “सीताराम” बोल दिया तो टुच्चे भाजपाइयों ने माइक पर उससे माफ़ी मंगवाई तथा माता सीता के जय सीताराम की बजाय जय श्रीराम के नारे लगवाए. ये संघी “सीता माता” सहित महिलाओं का अपमान क्यों करते है?

कांग्रेस ने भाजपा को घेरा

इसके पहले कांग्रेस ने इस प्रकरण को मुद्दा बनाकर भाजपा को घेरा है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया हैंडल X पर ट्वीट करके लिखा – ‘लोक गायिका को गांधी जी का भजन गाने के लिए माफी मंगवाई गई.गांधी जी को लेकर RSS-BJP के लोगों में कितनी नफरत भरी है, ये घटना उसकी बानगी है. गोडसे की विचारधारा के लोग गांधी जी का सम्मान नहीं कर सकते. लेकिन वे याद रखें..ये देश गोडसे नहीं, गांधी जी की विचारधारा से चलेगा.'

Congress
अगला लेख