Begin typing your search...

बिहार में शादीशुदा महिला से आशिकी करने का खूनी अंजाम, खेत से युवक का सड़ा गला शव हुआ बरामद

आज-कल ऐसे बहुत से मामले सुनने को मिल रहे हैं, जहां पर पति-पत्नी का किसी और के साथ अफेयर चल रहा होता है. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां युवक को प्यार करना भारी पड़ गया. इस प्रेम कहानी ने युवक की जान ही ले ली. मामला बिहार के बांका जिले का बताया जा रहा है. मामले की जांच में जब पुलिस ने दवाब बनाया तो महिला ने अपना जुर्म कबूल लिया.

बिहार में शादीशुदा महिला से आशिकी करने का खूनी अंजाम, खेत से युवक का सड़ा गला शव हुआ बरामद
X
( Image Source:  Freepik )

बिहार के बांका जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादीशुदा महिला के साथ अफेयर रखना एक युवक को बहुत महंगा पड़ा. इस रिश्ते की सजा उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. घटना धरमपुर गांव की है, जहां निशा कुमारी जिसका पति राहुल दुबई में काम करता है का अपने गांव के बाहर टेटिया बम्बर गांव के युवक रोहित कुमार के साथ अफेयर था. इस संबंध के चलते रोहित का बार-बार निशा के घर आना-जाना लगा रहता था. लेकिन इसी प्रेम कहानी का अंत बुरा हुआ. युवक की जान चली गई.

12 दिन पहले रोहित अचानक लापता हो गया. परेशान होकर उसके परिवार ने निशा पर हत्या का आरोप लगाया. पहले तो निशा पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन सख्ती से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसने अपने साथी बिट्टू कुमार और अन्य लोगों के साथ मिलकर रोहित की हत्या की.

काफी समय से था रोहित का निशा से अफेयर

रोहित और निशा का अफेयर कई सालों से चल रहा था. इस दौरान निशा का पति काम के सिलसिले में दुबई में रहता था, जिससे रोहित का घर आना-जाना बढ़ गया. गांव वालों के बीच इस बात की चर्चा होने लगी, जिससे निशा के परिजन नाराज हो गए. एक दिन जब रोहित और निशा को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया, तो दोनों के बीच विवाद भी हुआ, लेकिन मामला सुलझा लिया गया.

21 अक्टूबर को रोहित अपनी बाइक नवादा गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर छोड़कर निशा से मिलने धरमपुर पहुंचा. इसके बाद वह घर नहीं लौटा, और जब काफी समय बीत गया, तो उसके रिश्तेदार ने उसकी गुमशुदगी की सूचना दी. परिवार ने थाने में निशा और उसके परिजनों के खिलाफ गुमशुदगी और हत्या का मामला दर्ज कराया.

निशा ने कोर्ट में किया जुर्म कबूल

मामले की जांच में जब पुलिस ने निशा पर दबाव बनाया, तो उसने कोर्ट में अपना जुर्म कबूल कर लिया. पूछताछ में उसने रोहित की हत्या की बात मान ली. उसने यह भी बताया कि इस अपराध में बिट्टू कुमार और अन्य लोग शामिल थे इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने शोभीचक मालडीह बहियार के एक खेत से रोहित का शव बरामद किया. शव बुरी तरह सड़ चुका था और बस कंकाल बचा हुआ था. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के पीछे की असली वजह पता चल सके.

अगला लेख