हाथ में पट्टी, बदन पर नाइटी, तलवे पर 9 कीलें, बिहार में महिला से दरिंदगी; तेजस्वी बोले- नीतीश को शर्म नहीं आती
बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गई हैं. शव पर मौजूद गहरे जख्म यह दर्शाते हैं कि हत्या कितनी निर्ममता से की गई थी. हैरान करने वाली बात यह है कि महिला के तलवों में नौ कील ठोकी गई थीं. इस दिल दहला देने वाली घटना ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है.

बिहार के नालंदा जिले में एक महिला का शव बरामद हुआ है, जिस पर बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गई हैं. शव पर मौजूद गहरे जख्म यह दर्शाते हैं कि हत्या कितनी निर्ममता से की गई थी. हैरान करने वाली बात यह है कि महिला के तलवों में नौ कील ठोकी गई थीं. इस दिल दहला देने वाली घटना ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस हत्या को लेकर सरकार पर निशाना साधा है, जबकि विधानसभा के बाहर आरजेडी विधायकों ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और करने के बाद शव को यहां फेंका गया है. विपक्ष समेत कई नेताओं ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया है, हालांकि सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
तेजस्वी यादव ने नीतीश पर बोला हमला
तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना बनाते हुए ट्वीट कर लिखा कि, 'महिला अत्याचार और उत्पीड़न में बिहार शीर्ष राज्यों में है. मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को शर्म है कि आती ही नहीं! उनके गृह जिला में घटित इस रूह कंपकंपाने वाले वीभत्स कांड और दरिंदगी से भी अगर किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता तो वह इंसान है नहीं! वैसे इस घटना को भी बेशर्म भाजपाई और NDA के सत्तालोलुप लोग राम राज्य की मंगलकारी घटना ही बतायेंगे और कहेंगे कि 15वीं शताब्दी में क्या होता था जी?
थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि करीब 26 वर्षीय अज्ञात महिला की निर्मम हत्या उसके पैरों में कील ठोककर की गई. उसका पार्थिव शरीर चंडी थाना क्षेत्र के चंडी-हरनौत एनएच-471 के किनारे मिल्कीपर गांव के पास एक खाई में फेंका गया था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
महिला के शरीर पर नाइटगाउन था, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस विभिन्न माध्यमों से उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस की शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि हत्या अंधविश्वास से जुड़ी हो सकती है. महिला के दोनों पैरों में पांच-पांच कीलें ठोकी गई थीं, और उसके एक हाथ पर पट्टी बंधी हुई थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद उसका कहीं चोरी-छिपे इलाज भी कराया गया था.