मैथिली ठाकुर को शुभकामना संदेश देने वाली अमेरिकन सिंगर मैरी मिलबेन कौन हैं? राहुल गांधी की कर चुकी हैं आलोचना
अमेरिकी नागरिक मैरी मिलबेन वहां की चर्चित अभिनेत्री और सिंगर हैं. वह अपने देश में राष्ट्रीय गीतों के पेश करने के अलावा भारत-अमेरिका संबंधों, सांस्कृतिक कूटनीति तथा भारत से संबंधित टिप्पणियों के जानी जाती हैं. अब उन्होंने एक वीडियो वायरल होने के बाद लोक गायिका मैथिली ठाकुर संदेश देकर कहा है कि कमजोर होने की जरूरत नहीं, डटे रहो.
अमेरिकी नागरिक मैरी मिलबेन (Mary Millben) दुनिया भर में चर्चित सिंगर और अभिनेत्री हैं. उन्होंने हाल ही में बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर का एक वीडियो वायरल होने और ट्रोलर के निशाने पर आने के बाद उनकी सफलता की कामना की है. वह इससे पहले भी संस्कृति, कूटनीति और राजनीतिक संवाद के माध्यम से भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूती देने के लिए सक्रिय भूमिका निभा चुकी हैं. इसी क्रम में अब उन्होंने बिहार चुनाव में 'मिथिला पाग' को लेकर उत्पन्न विवाद पर अपना मत रखते हुए बीजेपी प्रत्याशी मैथिली का साथ दिया है.
स्टार सिंगर मैरी मिलबेन ने दरभंगा के अलीनगर विधानसभा सीट से बतौर बीजेपी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहीं मैथिली ठाकुर को सात समंदर पार से शुभकामनाएं भेजीं हैं. इस पर बीजेपी प्रत्याशी ने मैथिली ने मैरी मिलबेन को उनके समर्थन के लिए आभार जताया है. मिलबेन के संदेश का जवाब देते हुए, बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर ने कहा, "लगभग 2 साल पहले हमारी बातचीत मिलिबेन से हुई थी. मैं, अभी सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर रही हूं. मैं उनकी शुभकामनाओं और समर्थन के लिए उनका धन्यवाद करती हूं."
अमेरिकन सिंगर का क्यों जताया आभार?
दरअसल, मैथिली ठाकुर को हाल ही में एक वायरल वीडियो के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था. वायरल वीडियो में उन्हें पारंपरिक 'मिथिला पाग' से मखान खाते हुए दिखाया गया था, जिसे कुछ लोगों ने क्षेत्र की संस्कृति का अपमसप माना था.
सोशल मीडिया पर इस बात के लिए काफी संख्या में लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था. जबकि एक तबके ने उनका पक्ष लिया था और उनके आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया था. इस घटना का असर यह हुआ कि मैथिली ने तब से चुनाव प्रचार के दौरान अक्सर 'मिथिला पाग' पहनी हुई दिखाई देती हैं.
मिथिला की संस्कृति का अपमान
मैथिली के ट्रोलर्स का कहना था कि 'मिथिला पाग' का अनादर 'मिथिला की संस्कृति का घोर अपमान" है. जबकि 'पाग' बिहार के सम्मान का प्रतीक है. एक आलोचक ने कहा था कि ऐसा लग रहा था जैसे 'मिथिला की गरिमा थाली में परोसी गई हो'. आलोचकों ने सवाल उठाया कि लोक गायिका मैथिली जो विधानसभा का चुनाव लड़ रही हैं, पाग का अपमान कैसे कर सकती हैं?
भूल चूक के लिए मांग ली थी माफी
इस तीखी प्रतिक्रिया के बाद ठाकुर ने लोगों की नाराजगी को दूर करने के लिए अफसोस जाहिर किया, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि पाग का अपमान करने की मैं कल्पना नहीं कर सकती. हालिया चुनाव प्रचार के दौरान 'पाग' को प्रमुखता से पहनती आई हूं.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के भारत और दुनिया भर के विभिन्न क्षेत्रों में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष है. इसमें विधानसभा चुनाव, स्थानीय निकाय चुनाव और उपचुनाव भी शामिल हैं.
मैरी मिलबेन कौन हैं?
मैरी मिलबेन अमेरिका की फेमस सिंगर हैं. वह राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रम्प के समय (दो बार) और जो बाइडेन के कार्यकाल में कई अमेरिकी कार्यक्रमों में गायन की कला को प्रभावी तरीके से पेश करने के लिए दुनिया मशहूर हैं. वह अमेरिका के ओक्लाहोमा में पली-बढ़ी हैं. 17 अक्टूबर 2020 को मिलबेन ने हिंदू भजन 'ओम जय जगदीश हरे' के भक्ति भाव ससे पेश कर सबको चौंका दिया था.
किसने किया था हिंदू भजन गाने के लिए प्रेरित
वह अमेरिका के लिए एक सांस्कृतिक राजदूत के रूप में काम कर चुकी मिलबेन की गायन की जड़ें अफ्रीकी अमेरिकी चर्च से जुड़ी हैं, जिसने अंततः उनके विश्वास को आकार दिया. मां, रेवरेंड अल्थिया मिलबेन ने ही उन्हें 2022 में हिंदू आरती रिकॉर्ड करने और उसे गाने के लिए प्रेरित किया था.
ICC टी20 में राष्ट्रगान काने वाली पहली महिला
साल 2020 में न्यूयॉर्क में भारत बनाम अमेरिका टी20 विश्व कप मैच में मिलबेन को अमेरिकी राष्ट्रगान गाकर आईसीसी/टी20 विश्व कप मैच में लाइव प्रस्तुति देने वाली वह पहली अमेरिकी सिंगर बनीं थीं.
राहुल गांधी के बयान को बताया था गलत
साल 2022 में वह भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित होने वाली पहली अमेरिकी और अफ्रीकी अमेरिकी कलाकार बनीं थी. अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान की भी आलोचना कर चुकी हैं. उन्होंने राहुल गांधी के बयान कि पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं, को गलत करार दिया था.





