ऐसा भी होता है क्या! पति से थी परेशान, तो लोन रिकवरी एजेंट से रचा ली शादी, अब भागे फिर रहे
Bihar: इंद्रा कुमारी की मुलाकात पवन कुमार यादव से हुई, जो एक फाइनेंस कंपनी में लोन लेने का काम करता था. उनके रिश्ते की शुरुआत एक बातचीत के तौर पर हुई, जब पवन लोन चुकाने के लिए उनके घर आया था.

Bihar: परेशानी, मोहब्बत या फिर क्या? बिहार से एक अनोखी खबर सामने आ रही है, जहां एक महिला ने अपने पति को छोड़ कर लोन रिकवरी एजेंट से शादी कर ली. वह लोन के सिलसिले में उसके घर आया करता था. महिला का आरोप है कि वह अपने पति से परेशान थी.
बता दें कि इंद्रा कुमारी की शादी 2022 में जमुई जिले के रहने वाले नकुल शर्मा से हुई थी. आरोप है कि नकुल शराब पीकर कथित तौर पर इंद्रा को प्रताड़ित किया करता था. शारिरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित इंद्रा कई बार भागने की कोशिश की.
पहले मुलाकात और फिर प्यार
पति से परेशान इंद्रा की मुलाकात पवन कुमार यादव से हुई, जो एक फाइनेंस कंपनी में लोन लेने का काम करता था. उनके रिश्ते की शुरुआत काम को लेकर बातचीत के तौर पर हुई. पवन लोन के सिलसिले में उसके घर आया था. समय के साथ उनकी जान-पहचान दोस्ती में बदल गई, जो आखिरकार प्यार में बदल गई.
इंद्र और पवन ने पांच महीने तक अपने रिश्ते को छिपाए रखा. 4 फरवरी को वे फ्लाइट से पश्चिम बंगाल के आसनसोल पहुंचे, जहां इंद्र की मौसी रहती हैं. वे कुछ दिन वहां रहे और फिर जमुई लौट आए. फिर 11 फरवरी को उन्होंने एक मंदिर में शादी कर ली.
शादी के बाद जान का खतरा!
हिंदू रीति-रिवाजों के साथ संपन्न उनकी शादी में कई लोग शामिल हुए. पवन के परिवार ने इस शादी को स्वीकार कर लिया है, जबकि इंद्रा के पति के परिवार ने इसका विरोध किया है और उसके खिलाफ FIR दर्ज कराई है.
इंद्रा ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से पवन से शादी की है. पवन के खिलाफ़ दर्ज की गई FIR और नकुल के परिवार की धमकियों के बाद कपल ने अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की है. उन्हें नकुल के रिश्तेदारों का डर है.