Begin typing your search...

जुबिन गर्ग मौत मामले में CID की जांच पूरी, सिंगापुर में मिले सभी सबूत, इस दिन दायर होगी चार्जशीट

असम के मशहूर गायक जुबिन गर्ग की रहस्यमय मौत मामले में CID की जांच अब पूरी हो गई है. सिंगापुर से सभी जरूरी दस्तावेज़ और सबूत मिल चुके हैं. SIT प्रमुख एमपी गुप्ता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विस्तृत चार्जशीट कुछ ही दिनों में अदालत में दाखिल की जाएगी. मामले में पहले से कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

जुबिन गर्ग मौत मामले में CID की जांच पूरी, सिंगापुर में मिले सभी सबूत, इस दिन दायर होगी चार्जशीट
X
( Image Source:  ANI )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 6 Dec 2025 5:42 PM IST

असम के मशहूर गायक जुबिन गर्ग की रहस्यमय मौत की जांच अब अंतिम चरण में पहुंच गई है. असम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने इस हाई-प्रोफाइल केस की जांच लगभग पूरी कर ली है. NDTV से विशेष बातचीत में SIT प्रमुख और असम पुलिस के स्पेशल DGP एमपी गुप्ता ने बताया कि सिंगापुर से सभी जरूरी दस्तावेज और साक्ष्य मिल चुके हैं और चार्जशीट कुछ दिनों में अदालत में दाखिल कर दी जाएगी.

SIT टीम के प्रमुख और असम पुलिस के स्पेशल DGP-CID मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहा कि 'हम 12 दिसंबर को अदालत में चार्जशीट दाखिल करेंगे… इस समय मैं केवल यही कह सकता हूं कि जांच अंतिम चरण में है और चार्जशीट 12 दिसंबर को दाखिल की जाएगी. चार्जशीट अदालत में पेश होने के बाद सभी विवरण उसमें शामिल होंगे… अब तक हमने 300 गवाहों की जांच की है.”

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

गुप्ता ने बताया कि जांच बेहद उन्नत स्तर पर पहुंच चुकी है. सभी फोरेंसिक रिपोर्ट, मेडिकल-लीगल दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत जांच टीम को प्राप्त हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि सिंगापुर में मौजूद महत्वपूर्ण गवाहों ने भी जांच में स्वेच्छा से सहयोग किया है और पूरा मामला कानून के नियमों के अनुसार आगे बढ़ाया गया है.

क्या कहा SIT प्रमुख ने?

SIT प्रमुख एमपी गुप्ता ने NDTV को बताया कि सिंगापुर से सभी आवश्यक दस्तावेज़ और सबूत मिल चुके हैं, और आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र में विस्तृत प्रमाण शामिल हैं. हम कुछ दिनों में चार्जशीट दाखिल करेंगे.” उन्होंने आगे कहा कि 'जांच अब अत्यंत उन्नत चरण में पहुँच चुकी है… हमें सभी फोरेंसिक और मेडिको-लीगल रिपोर्टें प्राप्त हो गई हैं. चार्जशीट मौखिक, इलेक्ट्रॉनिक और दस्तावेज़ आधारित साक्ष्यों पर तैयार की जाएगी.”

कैसे हुई थी जुबिन गर्ग की रहस्यमय मौत?

19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय जुबिन गर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वह नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) के चौथे संस्करण में हिस्सा लेने वहां पहुंचे थे. घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था.

कौन-कौन हुए गिरफ्तार?

जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां हुईं, NEIF के चीफ आयोजक श्यामकनु महांता, गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा. बैंड सदस्य शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृत प्रभा महांता. बाद में जुबिन के कजिन और असम पुलिस DSP संदीपन गर्ग को भी गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा जुबिन के PSO नंदेश्वर बोरा और प्रभीन बैश्य को उनके खातों में 1.1 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन मिलने के बाद हिरासत में लिया गया.

CM हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान

असम विधानसभा में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पिछले सप्ताह एक चौंकाने वाला बयान दिया था. उन्होंने स्पष्ट कहा कि 'यह एक सीधा-सादा हत्या का मामला है.' इस बयान के बाद मामले में सियासी और अपराध संबंधी दोनों पहलू और गहरे हो गए.

जुबिन गर्गअसम न्‍यूज
अगला लेख