Begin typing your search...

कौन है पाकिस्तानी अली तौकीर शेख, जिसका गौरव गोगोई की पत्नी के साथ जुड़ा नाम? अब UAPA के तहत केस दर्ज

असम के कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न इस समय सुर्खियों में हैं. उन पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े होने का आरोप लगाया जा रहा है. इस बीच पाकिस्तानी अली तौकीर शेख के खिलाफ यूएपीए के तहत केस दर्ज किया गया है. आखिर यह अली तौकीर शेख है कौन और यह क्या काम करता है, आइए जानते हैं...

कौन है पाकिस्तानी अली तौकीर शेख, जिसका गौरव गोगोई की पत्नी के साथ जुड़ा नाम? अब UAPA के तहत केस दर्ज
X

Who Is Ali Tauqeer Sheikh: असम के कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न इस समय सुर्खियों में हैं. उन पर बीजेपी ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट होने का आरोप लगाया है. असम पुलिस ने 17 फरवरी को पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यह एफआईआर भारत के अंदरूनी मामलों पर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी के दर्ज कराई गई है.

अली तौकीर शेख पर भारतीय न्याय संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) की कई धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि शेख के खिलाफ एफआईआर इसलिए दर्ज कराया गया है, क्योंकि हमारे देश के आंतरिक मामलों और संसदीय मामलों पर उनकी टिप्पणियां सांप्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय हितों को बाधित करने के मकसद से की गई है.

कौन है अली तौकीर शेख?

अली तौकीर शेख पाकिस्तान का रहने वाला है. वह पाकिस्तान योजना आयोग का सलाहकार और गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ का पूर्व सहयोगी है. दोनों जलवायु एवं विकास ज्ञान नेटवर्क से जुड़े रहे हैं, जो भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों में काम करता है. शेख ने पाकिस्तान सरकार के साथ काम करने के बाद जलवायु परिवर्तन पर केंद्रित एक एनजीओ LEAD की स्थापना की. जब एलिजाबेथ पाकिस्तान में काम कर रहीं थीं तो उस समय वह इसकी सदस्य थीं.

UAPA के तहत अली तौकीर शेख के खिलाफ केस दर्ज

असम के डीजीपी हरमीत सिंह ने बताया कि 16 फरवरी को कैबिनेट के निर्देश मिलने पर सीआईडी ​​को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया था. आज सुबह सीआईडी ​​ने अली तौकीर शेख और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ UAPA की धारा 13(1) के साथ बीएनएस की धारा 48, 152, 61, 197(1) के तहत मामला दर्ज किया है. जांच शुरू हो गई है.

'भारत की अखंडता को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता'

डीजीपी हरमीत सिंह ने बताया कि शेख बयानबाजी करता रहा है. ऐसा लगता है कि उसकी गतिविधियों से राष्ट्रीय सुरक्षा के व्यापक दायरे को नुकसान पहुंचा है. इसलिए यह देखा जाना चाहिए कि उसने वास्तव में ऐसा क्या किया है, जिस पर पहले से ही संदेह है और क्या उसके साथ साजिश में अन्य लोग शामिल हैं. अगर हैं तो ये अन्य लोग कौन थे, क्या वे भारत में या असम में हैं. इसलिए उन सभी की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि भारत की अखंडता को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता है. हमने यह वचन दिया है. सीआईडी ​​इस मामले को आगे बढ़ाएगी.

असम न्‍यूज
अगला लेख