Begin typing your search...

कौन है बिनीता छेत्री? ब्रिटिश रियलिटी शो BGT में डांस परफॉर्मेंस से मचाया धमाल | VIDEO

Assam Girl Dance Viral: असम की 8 साल की बच्ची बिनीता छेत्री ने 'ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट' में अपनी डांस परफॉर्मेंस सबको हैरान कर दिया. धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस लिए बिनीता को स्टैंडिंग ओवेशन मिला. जज ने कहा, आपके अंदर शेर जैसी ताकत और बो कंस्ट्रिक्टर जैसी स्थिति है. सोशल मीडिया पर लोग बच्ची की तारीख कर रहे हैं और उसके टेलेंट को सलाम कर रहे हैं.

कौन है बिनीता छेत्री? ब्रिटिश रियलिटी शो BGT में डांस परफॉर्मेंस से मचाया धमाल | VIDEO
X
( Image Source:  @himantabiswa )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 4 March 2025 12:12 PM IST

Assam Girl Dance Viral: असम की आठ साल की बिनीता छेत्री ने विदेश में जाकर भारत का नाम रौशन कर दिया है. 'ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट' में उसकी डांस परफॉर्मेंस ने सभी को हैरान कर दिया. शो के जज भी बच्ची के डांस को देखकर दंग रह गए, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देश से लेकर विदेश तक के लोग बच्ची की तारीफ कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, बिनीता छेत्री ने स्टेज पर आकर जज को अपना इंट्रो दिया और फिर बताया कि अगर शो जीतती है तो अपने लिए पिंक प्रिंसेज हाउस बनाएगी. बच्ची के डांस की तारीफ आनंद महिंद्रा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और कई सेलेब्रिटी ने की.

सीएम बिस्वा ने किया पोस्ट

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर बिनीता के डांस का वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'असम से यूके तक असम की प्रतिभा ब्रिटेन के गॉट टैलेंट में चमकी. छोटी बिनीता छेत्री ने शो के जजों को 'वाह' कहने पर मजबूर कर दिया, क्योंकि उसने एक बेहद खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस दी और अगले राउंड में चली गई. सीएम ने कहा, 'छोटी बच्ची को मेरी शुभकामनाएं और उम्मीद है कि वह एक पिंक प्रिंसेज हाउस खरीदने में सफल होगी'.

बिनीता के डांस से मचा धमाल

बिनीता के डांस बिनीता ने अपनी डांस से शो की ऑडियंस और जज को शॉक्ड कर दिया. उसका डांस सबको बहुत पसंद आया. धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस लिए बिनीता को स्टैंडिंग ओवेशन मिला. जज ने कहा, 'आपके अंदर शेर जैसी ताकत और बो कंस्ट्रिक्टर जैसी स्थिति है, जैसे स्टेज पर कोई पाइथन हो. डांस में इंडियन टच देखने को मिला.

जज ने कहा, 'बिनीता कितनी छोटी और आप कितनी स्ट्रॉंग हो. शानदार परफॉर्मेंस. बहुत खूब बच्चे.' जज ने कहा, 'हमने कभी ऐसी परफॉर्मेंस नहीं देखी. जब जजों में से एक डेविड विलियम्स ने पूछा कि उन्हें BGT में क्या लाया, तो उन्होंने प्यार से जवाब दिया कि यह उनका ड्रीम स्टेज था और वह इसे जीतना चाहती थीं.' बता दें कि 'ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट' एक ब्रिटिश रियलिटी टेलीविजन शो है, जिसमें सिंगर, डांसर, जादूगर, कॉमेडियन और अन्य कलाकार शामिल होते हैं. सोशल मीडिया पर लोग बच्ची की तारीख कर रहे हैं और उसके टेलेंट को सलाम कर रहे हैं.

कौन हैं बिनीता छेत्री?

बिनीता छेत्री असम की रहने वाली है. 8 साल की बिनीता डांस में काफी एक्टिव रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो शेयर करती रहती है. उसकी राज्य भर में अलग ही पहचान है. बिनीता ने एक डांस शो में कहा था कि जब वह 3 साल की थी, तभी से डांस कर रही है. बता दें, वह 'सुपर डांसर-4' में भी नजर आ चुकी है, जिसकी जज गीता कपूर, शिल्पा शेट्टी और अनुराग बसु रहे थे. उसकी मां मुर्गी फार्म चलाती हैं. बिनीता के परिवार ने बताया कि उनकी इस कामयाबी से हम सब बहुत खुश हैं. उनके दादा-दादी भी इस कामयाबी से खुश हैं.

India News
अगला लेख