'ममता बनर्जी और राहुल गांधी खत्म हो जाएंगे, लेकिन हिंदू धर्म...', ऐसा क्यों बोले असम के मुख्यमंत्री?
असम मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी ये सोचते हैं कि हिंदू धर्म खत्म हो जाएगा तो वो गलत हैं. मैं इसपर कहूंगा कि आप खत्म हो जाएंगे. लेकिन कभी भी हिंदू धर्म नहीं खत्म होगा.

असम मुख्यमंत्री कोलकाता में विवेकानंद सेवा सम्मान 2025 कार्यक्रम को संबोधित किया और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत बंगाल मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. CM ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि हिंदुओं को खतरा मुस्लिम से नहीं ईसाई और लेफ्ट से नहीं बल्कि लिबरल से है. इसी दौरान उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी और ममता बनर्जी ये सोचते हैं कि हिंदू खत्म हो जाएगा तो आप खत्म हो जाएंगे हिंदू धर्म नहीं खत्म होगा.
औरंगजेब का हुआ जिक्र
अपने भाषण के दौरान CM सरमा ने कहा कि 'औरंगजेब ने प्रण लिया था कि वो हिंदू धर्म को खत्म करेगा. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया वो हिंदू धर्म को खत्म नहीं कर पाया, और खुद खत्म हो गया. इसी तरह अगर राहुल गांधी और ममता बनर्जी ये सोचते हैं कि हिंदू धर्म खत्म हो जाएगा तो वो गलत हैं. मैं इसपर कहूंगा कि आप खत्म हो जाएंगे. लेकिन कभी भी हिंदू धर्म नहीं खत्म होगा.
TMC के वोटबैंक पर क्या बोले CM
CM सरमा ने कहा कि आज जो भी TMC का वोट बैंक है मैं नाम नहीं लेना चाहता क्योंकि फिर कुछ लोग कहेंगे कि मैं बोल देता हूं. लेकिन आज देश का मुसलमान जब वोट देता है तो यह सोचकर देता है कि वो व्यक्ति हमारे बेहद करीब है. उन्हें मालूम है कि किसे वोट देना चाहता. मैं उन्हें दोष नहीं दूंगा और वो जाकर जबरदस्त बोट देते हैं और घर में कोई मरा व्यक्ति है, उनके नाम पर भी वोट दे देते हैं.' उन्होंने आगे कहा कि हमें ऐसा समाज बनाना चाहिए जहां आगे चलकर कई लेफ्ट या फिर लिबरल का जन्म न हो. इसलिए मैं कहता हूं कि हमें एक होना चाहिए और अगर हम एक होते हैं तो कोई ममता बनर्जी हमारे सामने खड़ी नहीं हो सकती.
UCC पर क्या बोले CM सरमा
इसी दौरान उन्होंने PM मोदी की तारीफ की औऱ कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पीएम बनते ही एक ऐसा वक्त आ गया जब यह लगता है कि वक्फ खत्म होने वाला है. ट्रिपल तलाक खत्म हुआ और अब हमारे देश में यूसीसी आने का संकेत मिल रहे हैं.