Begin typing your search...

कौन है असम की एक्ट्रेस Nandini Kashyap, जो इस मामले में खा सकती हैं जेल की हवा

असम की एक्ट्रेस Nandini Kashyap चर्चा में हैं, लेकिन अपनी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि एक विवाद के चलते. दरअसल उन्हें एक केस में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गलती के चलते 21 साल के स्टूडेंट की मौत हो गई है, जिसके बाद यह मामला ज्यादा तूल पकड़ रहा है.

कौन है असम की एक्ट्रेस Nandini Kashyap, जो इस मामले में खा सकती हैं जेल की हवा
X
( Image Source:  Instagram- @nandinee_r_kashyap )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 30 July 2025 5:54 PM IST

25 जुलाई की सुबह गुवाहाटी की सड़कों पर एक तेज़ रफ्तार SUV ने सब कुछ बदल दिया. सुबह करीब 3 बजे, समीउल हक नाम के 21 साल के छात्र को एक काले रंग की SUV ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भयावह था कि समीउल के सिर पर गहरी चोटें आईं, दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया, और हाथ व जांघ की हड्डियां भी टूट गईं.

हादसे के बाद समीउल के साथ मौजूद उसके दोस्तों ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने उस SUV का पीछा किया, जो हादसे के बाद मौके से भाग चुकी थी. गाड़ी को गुवाहाटी के कहिलीपाड़ा इलाके के एक अपार्टमेंट परिसर में जाकर रोका गया. वहीं उन्होंने गाड़ी चला रही महिला से सवाल पूछे. जल्द ही पता चला कि वह महिला कोई और नहीं, बल्कि असम की जानी-मानी एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप थीं.

पुलिस ने नंदिनी को किया गिरफ्तार

हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची, SUV को जब्त कर लिया और नंदिनी कश्यप को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. शुरुआती जांच के आधार पर गुवाहाटी पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया, जो गैर-इरादतन हत्या और लापरवाही से जुड़े मामलों में लगाई जाती है. बुधवार तड़के एक्ट्रेस को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया और CJM कोर्ट में पेश किया गया.

इलाज का वादा, लेकिन नो कॉन्टैक्ट

समीउल को पहले GMCH और फिर गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके परिवार का आरोप है कि नंदिनी कश्यप ने इलाज का पूरा खर्च उठाने का वादा किया था, लेकिन हादसे के बाद वह कभी देखने तक नहीं आईं, और न ही संपर्क किया इसके उलट, नंदिनी ने मीडिया को दिए गए बयानों में कहा कि युवक को सिर्फ हल्की चोटें आई थीं, जिससे परिवार को और ज़्यादा आघात पहुंचा.

29 जुलाई को मौत, अस्पताल में हंगामा

चार दिन तक ज़िंदगी और मौत से लड़ने के बाद, 29 जुलाई को दोपहर समीउल ने दम तोड़ दिया. जैसे ही यह खबर अस्पताल पहुंची, परिवार और स्थानीय लोगों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और अभिनेत्री की गिरफ्तारी की मांग की. आखिरकार, उसी रात पुलिस ने अभिनेत्री नंदिनी कश्यप को गिरफ्तार कर लिया.

कौन है नंदिनी कश्यप?

नंदिनी कश्यप असम की फेमस एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने हाल ही में एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म में 'सुरभि' का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके साथ दिग्गज कलाकार शर्मा और आदिल हुसैन जैसे एक्सपीरियंस्ड एक्टर भी शामिल थे. बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग से पहचान बना चुकी नंदिनी, डिजिटल दुनिया में भी किसी स्टार से कम नहीं हैं. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 52 हज़ार के पार पहुंच चुकी है, जहां वह अक्सर अपनी तस्वीरें, शूटिंग की झलकियां और निजी पलों की झलक शेयर करती रहती हैं.

असम न्‍यूज
अगला लेख