Begin typing your search...

ये है BabyDoll Archita के Viral होने की वजह? अब भी इन Video को देखकर यूजर्स रात में हो जाते हैं बेताब!

सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई नया चेहरा वायरल होता है, लेकिन कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो दिल-दिमाग पर छा जाते हैं. ऐसा ही नाम है – BabyDoll Archita. बीते कुछ दिनों में इंस्टाग्राम, यूट्यूब शॉर्ट्स और स्नैपचैट पर उनकी कुछ क्लिप्स ने इंटरनेट पर आग लगा दी है. उनकी मासूमियत में छिपी बोल्डनेस, और आंखों में बसी मस्ती ने लोगों को दीवाना बना दिया था.

ये है BabyDoll Archita के Viral होने की वजह? अब भी इन Video को देखकर यूजर्स रात में हो जाते हैं बेताब!
X
archita New Video
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 28 July 2025 9:17 PM

सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई नया चेहरा वायरल होता है, लेकिन कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो दिल-दिमाग पर छा जाते हैं. ऐसा ही नाम है – BabyDoll Archita. बीते कुछ दिनों में इंस्टाग्राम, यूट्यूब शॉर्ट्स और स्नैपचैट पर उनकी कुछ क्लिप्स ने इंटरनेट पर आग लगा दी है. उनकी मासूमियत में छिपी बोल्डनेस, और आंखों में बसी मस्ती ने लोगों को दीवाना बना दिया था.

हालांकि वीडियो किसी लड़की का नहीं बल्कि AI के द्वारा बनाया गया था जिसमें एक प्रेमी अपनी पुरानी प्रेमिका को बदनाम करने के लिए उसे नकली पोर्न स्टार बना रहा था लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया है और पूरा सच सामने आ चुका है लेकिन अब भी सोशल मीडिया पर अर्चिता का वीडियो थमने का नाम नहीं ले रहा है और हर कोई अभी भी अर्चिता का सेक्स वीडियो सर्च कर रहा है. वहीं शुरुआत में उनके कुछ वीडियो ऐसे हैं जिन्हें देखने के बाद लोग कमेंट करते रहे थे कि नींद उड़ गई, तो किसी ने उन्हें रातों की रानी बताया था.

BabyDoll Archita आज सोशल मीडिया पर एक ऐसा नाम बन चुका है जिसे लेकर हजारों लोग बेताब थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अर्चिता की वायरल होने की असली वजह क्या थी? ये कहानी जितनी चौंकाने वाली है, उतनी ही अफसोसजनक भी.

कैसे हो गई Archita Viral?

करीब पांच साल पहले अर्चिता के एक पूर्व प्रेमी ने उनके नाम से एक फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाया. शुरुआत में तो इस अकाउंट पर आम तस्वीरें और वीडियो डाले जाते थे, लेकिन धीरे-धीरे इस पर हॉट और एडल्ट कंटेंट पोस्ट किया जाने लगा. यही नहीं, जून 2025 में इस फर्जी प्रोफाइल से एक बड़ा दावा किया गया – जिसमें एक अमेरिकी पोर्न स्टार केंड्रा लस्ट के साथ अर्चिता के नाम को जोड़ते हुए एक तस्वीर वायरल की गई. इसी के साथ यह अफवाह फैलाई गई कि असम की रहने वाली अर्चिता अमेरिका में एक महिला के साथ पोर्न शूट करने जा रही है.

अर्चिता का सच

जैसे ही यह दावा सोशल मीडिया पर पहुंचा, लोगों में हड़कंप मच गया. लाखों लोग उस वायरल वीडियो का इंतजार करने लगे और उस फर्जी ID पर एक के बाद एक हॉट वीडियो शेयर किए जाने लगे. एक खास वीडियो – Dane un gere- जब शेयर किया गया, तो वह इतना वायरल हुआ कि फॉलोअर्स की संख्या अचानक 1.4 मिलियन तक पहुंच गई. हर दिन नए-नए दावे और फर्जी वीडियोज़ सामने आने लगे, जिससे अर्चिता नाम एक सनसनी बन गया.

ये है अर्चिता का पुराना आशिक प्रतीम बोरा

लेकिन जब ये सब हद से बाहर होने लगा, तो अर्चिता के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि इस फर्जी ID पर उनकी बहन की असली तस्वीर का गलत इस्तेमाल हो रहा है. असम पुलिस ने तत्परता दिखाई और जांच के बाद उस पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया, जिसने ये सब किया था. अब वह फर्जी अकाउंट डिलीट कर दिया गया है, लेकिन इस घटना ने सोशल मीडिया की दुनिया में एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है – क्या वाकई हम किसी के भी नाम से पहचान बनाकर उसे बर्बाद कर सकते हैं?

असम न्‍यूज
अगला लेख