वॉशनट में ज़हर! असम में सोपबेरी खाने से 13 बच्चे अस्पताल में भर्ती, 3 की हालत गंभीर
असम के जोरहाट जिले में खेलने के दौरान वॉशनेट (सोपबेरी) खाने से 13 बच्चे अचानक बीमार पड़ गए, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना तिताबर इलाके के बोर सोयकॉट चाय बागान की है. बच्चों को पहले बागान अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर सभी को जोरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (JMCH) रेफर किया गया. डॉक्टरों की टीम बच्चों की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और सभी का इलाज जारी है.
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का दुषित पानी का मामला शांत नहीं हुआ कि असम के जोरहाट जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां खेलने के दौरान वॉशनट (सोपबेरी) खाने से कम से कम 13 बच्चे अचानक बीमार पड़ गए. जिनसे से 3 बच्चों की हालात गंभीर बताई जा रही है. बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
घटना के बाद सभी बच्चों को जोरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (JMCH) में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल सभी बच्चे इलाज के दौरान हैं और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.
कहां और कैसे हुआ हादसा?
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना जोरहाट जिले के तिताबर इलाके में स्थित बोर सोयकॉट चाय बागान (Bor Soycotte Tea Estate) में हुई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बच्चे शनिवार शाम को आपस में खेल रहे थे, इसी दौरान उन्होंने वॉशनट या सोपबेरी खा ली. अधिकारी के मुताबिक “नाबालिग बच्चे शनिवार शाम खेलते वक्त सोपबेरी खा बैठे थे. रात में उनकी हालत गंभीर होने की शिकायत माता-पिता ने की, जिसके बाद बच्चों को बागान के अस्पताल में ले जाया गया.”
रात में बिगड़ी हालत, सुबह किया गया रेफर
शुरुआत में बच्चों को चाय बागान के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन देर रात उनकी तबीयत और बिगड़ने लगी. इसके बाद रविवार सुबह सभी बच्चों को जोरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर किया गया. स्वास्थ्य अधिकारी ने आगे बताया कि, 'हालत बिगड़ने पर बच्चों को रविवार सुबह JMCH शिफ्ट किया गया.” जोरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि सभी 13 बच्चों का इलाज चल रहा है और उनकी सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है. फिलहाल किसी की हालत नाजुक नहीं बताई गई है, लेकिन एहतियातन सभी को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
क्या है सोपबेरी (Soapberry)?
सोपबेरी, जिसे हिंदी में वॉशनट या रीठा भी कहा जाता है, एक प्राकृतिक फल होता है. इसमें प्राकृतिक साबुन जैसे तत्व (सैपोनिन) पाए जाते हैं, जिनका उपयोग कपड़े धोने, बालों की सफाई और आयुर्वेदिक उपचार में किया जाता है. सोपबेरी दिखने में छोटे गोल फल जैसा होता है और सूखने पर कठोर हो जाता है. हालांकि यह प्राकृतिक होता है, लेकिन इसका सेवन करना खतरनाक हो सकता है, खासकर बच्चों के लिए. इसे खाने से उल्टी, पेट दर्द, चक्कर और गंभीर स्थिति में ज़हर जैसा असर हो सकता है. इसलिए सोपबेरी को खाने से दूर रखना चाहिए.





