वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है. ओवैसी ने कहा कि जब अमेरिका दूसरे देश के राष्ट्रपति को गिरफ्तार कर सकता है, तो भारत 26/11 आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड को पाकिस्तान से क्यों नहीं ला सकता. उन्होंने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि 56 इंच का सीना दिखाइए. ओवैसी का यह बयान राजनीतिक गलियारों में तीखी बहस का कारण बन गया है.