Begin typing your search...

तू बाप नहीं छ** है! बेटी ने जुए में उड़ा दी पिता की जिंदगीभर की कमाई, रिश्तेदार के सामने दी गालियां| Video Viral

एक आम भारतीय परिवार का दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपनी ही पत्नी और बेटी के सामने अपमानित होता दिख रहा है. आरोप है कि मां-बेटी ने पिता की मेहनत की कमाई जुए और शेयर मार्केट में गंवा दी और नुकसान के बाद सारा दोष उसी पर डाल दिया. वीडियो में बेटी पिता से अभद्र भाषा में बात करती और हाथापाई की कोशिश करती नजर आती है.

तू बाप नहीं छ** है! बेटी ने जुए में उड़ा दी पिता की जिंदगीभर की कमाई, रिश्तेदार के सामने दी गालियां| Video Viral
X
( Image Source:  X: @NCMIndiaa )
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Updated on: 7 Jan 2026 8:37 AM IST

एक आम भारतीय परिवार की यह कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जो हर माता-पिता के दिल को छू रही है. एक मेहनती पिता ने दिन-रात एक करके अपनी जिंदगी की सारी कमाई बचाई. घर चलाने, बच्चों को पढ़ाने-लिखाने और अच्छा भविष्य देने के लिए उन्होंने हर मुश्किल सहन की. लेकिन आज वही पिता अपने घर में अजनबी सा महसूस कर रहे हैं, क्योंकि उनकी पत्नी और बेटी ने उनकी सारी मेहनत की कमाई को जुए और शेयर मार्केट के लालच में गंवा दिया.

यह मामला सामने आने के बाद लोग कह रहे हैं कि ऐसी संतान और परिवार से तो निसंतान रहना ही बेहतर है. पिता की मेहनत से कमाया हुआ हर पैसा, जो परिवार की खुशहाली के लिए था, वह अब जुए की लत और शेयर मार्केट के जोखिम भरे सट्टे में डूब गया. मां और बेटी ने मिलकर यह सब किया, लेकिन जब सब कुछ खत्म हो गया तो उन्होंने सारा दोष उसी पिता पर डाल दिया. वे कह रही हैं कि पिता ने ही पैसा सही से नहीं संभाला या परिवार को सही तरीके से नहीं चलाया.

वायरल हुआ वीडियो

ये वीडियो कहां का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इस के सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है. इसे जनवरी 2026 के शुरू में कई अकाउंट्स ने शेयर किया, जैसे @NCMIndiaa और @CartelFights. जिसके कैप्शन में लिखा, 'मां-बेटी बाप की मेहनत की कमाई जुए और शेयर मार्केट में लूटा कर सारा दोष बाप को दे रही है ऐसी औलाद से अच्छा है निसंतान रहना.'

'तू बाप कहलाने लायक नहीं है'

वीडियो में जिस तरह बेटी अपने परिवार को जलील कर रही है किसी भी माता-पिता का सिर शर्म से झुक जाएगा. वीडियो में बेटी अपने पिता को अभद्र भाषा के साथ कहती है- तुमने हमें सही से नहीं पाला या परिवार को ठीक से नहीं चलाया. पैसा गंवाने का सारा दोष पिता पर डाल रही है, कह रही है कि 'तुम्हारी वजह से सब बर्बाद हो गया' गुस्से में पिता को धक्का देती है और मारने की कोशिश करती है. बैकग्राउंड में मां भी है, जो सपोर्ट करती दिख रही है या चुप है. सिर्फ इतना ही नहीं बेटी को यह तक कहती है अगर कोई मुझे अडॉप्ट कर लेता तो वो भी बाप कहलाने लायक होता लेकिन तू बाप कहलाने लायक नहीं है. तू ना मर्द और छक्का है.' वहीं वीडियो रिकॉर्ड कर रही महिला उस लड़की को समझाने की कोशिश करती है लेकिन वह महिला से भी बतमीजी से बात करती है और कहती है, 'क्या मेरे 18 लाख वापस आएंगे.'

लोगों का रिएक्शन

अब वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन सामने आया है. एक ने कहा, 'यह पारिवारिक मामला है. इसे समझदार लोगों द्वारा सुलझाया जाना चाहिए। परिवार को कुछ समझदार रिश्तेदारों के साथ मिलकर इसे सुलझाने दें. यही इस परिवार को बचाने का सबसे अच्छा तरीका है. एक पुरुष होने के नाते, हम अपने बच्चों के किसी भी दुर्व्यवहार को माफ कर देते हैं.' दूसरे ने कहा, 'बेल्ट से इसीलिये मरते थे बचपन में...अभी के सब नये मां बाप का ये होना जिस तरह का पालन-पोषण कर रहे हैं..चप्पल खाएंगे.' एक अन्य ने कहा, 'अगर बेटा होता तो पिट चुका होता और घर से बाहर भी हो जाता.' यह घटना बताती है कि आजकल जुए और शेयर मार्केट की लत कितनी खतरनाक हो गई है. शेयर मार्केट में जल्दी अमीर बनने के सपने देखकर लोग अपनी जीवन भर की जमा पूंजी लगा देते हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में नुकसान ही होता है. इसी तरह ऑनलाइन जुआ या सट्टेबाजी की लत भी परिवारों को बर्बाद कर रही है. इस परिवार में पिता अकेले खड़े हैं, जबकि उनकी पत्नी और बेटी उन्हें ही जिम्मेदार ठहरा रही हैं.

Viral Video
अगला लेख