Begin typing your search...

देश में जुबिन गर्ग की 'रोई रोई बिनाले' का First शो सुबह 4:25 से गुवाहाटी के मैट्रिक्स सिनेमैक्स में

जुबिन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ रिलीज़ से पहले ही रिकॉर्ड बना रही है, असम में पहली बार गुवाहाटी के मैट्रिक्स सिनेमैक्स में सुबह 4:25 बजे से हाउसफुल शो शुरू होंगे. देशभर के 46 शहरों में रिलीज़ होने वाली यह फिल्म एक नेत्रहीन कलाकार की म्यूज़िकल कहानी है जिसे जुबिन ने खुद लिखा है. प्री-बुकिंग ने ₹50 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है और फैंस इसे भावनात्मक श्रद्धांजलि बना चुके हैं. जुबिन के निधन के बाद यह रिलीज़ असम के लिए सिर्फ सिनेमा नहीं, बल्कि संस्कृति और प्रेम का जुलूस है.

देश में जुबिन गर्ग की रोई रोई बिनाले का First शो सुबह 4:25 से गुवाहाटी के मैट्रिक्स सिनेमैक्स में
X
( Image Source:  zubeen garg )

असम के सुपरस्टार सिंगर-एक्टर जुबिन गर्ग की आख़िरी फ़िल्म ‘रोई रोई बिनाले’ (Roi Roi Binale) ने रिलीज़ से पहले ही इतिहास रच दिया है. यह फिल्म 31 अक्टूबर को देशभर के 46 शहरों में रिलीज़ हो रही है, जिनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, रांची जैसे बड़े शहर शामिल हैं जहां आमतौर पर असमिया फ़िल्में नहीं दिखाई जातीं. केवल बेंगलुरु में ही पहले दिन के लिए 31 शो तय किए गए हैं. पहला शो NRD ग्रुप के सीएमडी नृपेन दास के मैट्रिक्स सिनेमैक्स में दिखाया जाएगा.

सबसे बड़ी चर्चा असम में पहली बार 4:25 AM से शुरू होने वाले शो की है. गुवाहाटी में होने वाले इस शो को लेकर सिनेमाप्रेमियों का उत्साह चरम पर है. 'मैट्रिक्स सिनेमैक्स' के मालिक नृपेन दास के अनुसार, बुकिंग खुलते ही पूरा शो हाउसफुल हो गया. यह असम के सिनेमाई इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड माना जा रहा है. नृपेन दास ने बताया कि दर्शकों के लिए एक खास पहल भी की गई है. फिल्म देखने आने वाले हर व्यक्ति को दिवंगत गायक जुबिन गर्ग की याद में एक पौधा भेंट किया जाएगा.

यह सिर्फ फिल्म रिलीज़ नहीं, बल्कि जुबिन गर्ग को अंतिम श्रद्धांजलि है. को-एक्टर मौसुमी अलिफा के अनुसार शूटिंग के दौरान जुबिन ने कहा था, “लोग इस फिल्म के लिए पागल हो जाएंगे.” और ये शब्द अब सच्चाई बन गए हैं.

म्यूज़िकल लव स्टोरी है फिल्म

फिल्म एक म्यूज़िकल लव स्टोरी है जिसमें जुबिन एक नेत्रहीन कलाकार का किरदार निभा रहे हैं. कहानी असम में हिंसा और आतंकवाद के दौर के बाद उभरती संवेदनाओं पर आधारित है. फिल्म की स्क्रिप्ट और संगीत खुद जुबिन ने लिखे-बनाए थे. निर्देशक राजेश भूयन के मुताबिक फिल्म लगभग पूरी हो चुकी थी और सिर्फ बैकग्राउंड स्कोर का कुछ हिस्सा बाकी था, जिसे मूल रिकॉर्डिंग के साथ ही न्यूनतम AI-एन्हांसमेंट से पूरा किया गया है.

19 सितंबर को जुबिन गर्ग का हुआ था निधन

जुबिन गर्ग का 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में निधन हो गया था. उनकी मौत के बाद असम में शोक के साथ-साथ विवाद भी खड़े हुए और ज़हर देने की आशंका पर जांच चल रही है, लेकिन उनकी पत्नी और फिल्म की को-प्रोड्यूसर गरिमा सैकिया गर्ग ने जुबिन की आखिरी इच्छा के मुताबिक रिलीज़ डेट कायम रखी.

पहले ही दिन बुकिंग ने ₹50 लाख से ज्यादा का आंकड़ा किया पार

पहले ही दिन बुकिंग ने ₹50 लाख से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया. असमिया फिल्म इंडस्ट्री में यह रिकॉर्ड है. हालांकि टिकटों पर मल्टीप्लेक्स चेन द्वारा डायनेमिक प्राइसिंग से गुस्सा भड़का जिसके बाद निर्माताओं ने दखल देकर दाम स्थिर करने की मांग की.

फिल्म को टैक्स-फ्री करने की मांग

असम कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई ने फिल्म को टैक्स-फ्री करने की मांग की है. सोशल मीडिया पर प्रशंसक इसे DDLJ-स्टाइल परमानेंट स्क्रीनिंग देने का अभियान चला रहे हैं. असम के लोगों ने खुद पोस्टर लगा कर और थिएटर्स में फोन रिकॉर्डिंग न करने की अपील कर फिल्म को सम्मान देने का बीड़ा उठाया है.

यह फिल्म पहली असमिया मूवी होगी जो Dolby Atmos में रिलीज़ होगी और इसे 80 सिनेमाघरों में स्क्रीन किया जा रहा है- सिर्फ असम में ही 14 स्क्रीन गुवाहाटी में हैं. जुबिन गर्ग की विदाई सिर्फ भावनाओं का उफान नहीं, बल्कि असमिया सिनेमा का ऐतिहासिक क्षण बन चुकी है. मैट्रिक्स सिनेमा में 4:25 AM पर होने वाले पहले शो से से उठते दर्शकों के साथ यह फिल्म सिर्फ स्क्रीन पर नहीं, बल्कि एक कलाकार की आत्मा और जनता के प्रेम का जिंदा स्मारक बन चुकी है.

असम न्‍यूज
अगला लेख