'मैम, मेकअप नहीं किया' कमेंट पर केस दर्ज कराकर चर्चा में आई IAS के खिलाफ FIR, जानें कौन हैं वरनाली डेका
असम के नलबाड़ी जिले की आयुक्त IAS वरनाली डेका के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर अपने अधीनस्थ कर्मचारी को मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप है. डेका ने दो बार UPSC परीक्षा पास की है. पहले अटेम्प्ट में वह आईपीएस बनीं थी, जिसके बाद उन्होंने दोबारा एग्जाम दिया. इस बार उन्हें आईएएस अधिकारी चुना गया. इससे पहले, डेका फेसबुक पर कमेंट में इमोजी बनाने पर एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने को लेकर चर्चा में आई थीं.

Who Is Varnali Deka: आईएएस अधिकारी वरनाली डेका इस समय सुर्खियों में हैं. उनके खिलाफ असम की एक कोर्ट ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को परेशान करने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. उन पर सीओ अपर्णा सरमा ने लोकसभा चुनाव के दौरान मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है. इससे पहले, डेका फेसबुक पर कमेंट में इमोजी बनाने पर एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने को लेकर चर्चा में आई थीं.
अपर्णा सरमा असम सिविल सेवा की महिला अधिकारी हैं. वह इस समय नलबाड़ी राजस्व सर्किल में सीओ के पद पर तैनात हैं. उन्होंने आईएएस अधिकारी वरनाली डेका प के खिलाफ नलबाड़ी सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आइए, डेका के बारे में जानते हैं...
कौन हैं वरनाली डेका?
वरनाली डेका असम के नलबाड़ी की जिला आयुक्त हैं. वह गुवाहाटी की रहने वाली हैं. ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में बैठने का फैसला किया और दो बार UPSC क्रैक किया. पहली बार वह आईपीएस बनीं, जबकि दूसरी बार उन्होंने आईएएस को चुना.
कंप्यूटर साइंस में बी.टेक की डिग्री
वरनाली डेका का जन्म 15 फरवरी 1979 को हुआ था. उन्होंने बेंगलुरु से बी.टेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद आईआईटी बॉम्बे से एमबीए किया. इसके बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी. उनके पास कंप्यूटर साइंस में बी.टेक की डिग्री है.
पहली बार 2008 में पास की उपस्क की परीक्षा
वरनाली डेका ने पहली बार 2008 में UPSC की परीक्षा पास की थी, जिसके बाद उनका चयन आईपीएस अधिकारी के रूप में हुआ. हालांकि, उनका बचपन से सपना आईएएस अधिकारी बनने का था. इसलिए उन्होंने अगले साल 2009 में फिर से यूपीएससी की परीक्षा दी और ऑल इंडिया 16 वीं रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी बनीं.
फेसबुक पर कमेंट को लेकर युवक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
इससे पहले, ढेकियाजुली के रहने वाले युवक ने अप्रैल 2023 में फेसबुक पर महिला अधिकारी की पोस्ट पर अपने कमेंट में हंसने वाली इमोजी बनाई थी, जिस पर उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ है. कोकराझार की कोर्ट ने जनवरी में युवक को समन भेजा था. पुलिस ने कोर्ट में मामले को लेकर चार्जशीट फाइल की थी.
युवक का नाम अमित चक्रवर्ती है. उसने एक पोस्ट पर हंसने वाली इमोजी बनाई थी. पोस्ट में लिखा था- आज आपने मेकअप नहीं किया मैम. इस पर जवाब देते हुए डेका ने कहा- तुम्हारी दिक्कत क्या है? उन्होंने चक्रवर्ती, बरुआ और अब्दुल साबुर नाम के शख्स पर आरोप लगाया था.