'बनराकस' और 'विनोद' को असम ने किया हैरान! अब फुलेरा में लाएंगे विकास की क्रांति? सीएम सरमा ने शेयर किया वीडियो
जिन्हें फुलेरा की धूल भरी, उबड़-खाबड़ गलियों से प्यार था, वो अब असम की चमचमाती सड़कों की तारीफ करते नहीं थक रहे. वेब सीरीज़ Panchayat के लोकप्रिय किरदार 'बनराकस' और 'विनोद' यानी अभिनेता दुर्गेश कुमार और अशोक पाठक ने असम में शूटिंग के दौरान बेहतरीन सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर की खुले दिल से सराहना की है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इसका वीडियो जारी किया है.

Himanta Biswa Sarma on Panchayat actors: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 'पंचायत' वेब सीरीज के मशहूर किरदारों बनराकस और विनोद की असम यात्रा पर मजेदार टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि जिन्हें फुलेरा की उबड़-खाबड़ सड़कों की आदत थी, वे अब असम की बेहतरीन सड़कों की तारीफ़ कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि शायद असम की तरक्की से प्रेरित होकर अब ये दोनों किरदार फुलेरा में भी विकास की क्रांति लाएंगे. उनका यह व्यंग्यात्मक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां पंचायत सीरीज की शूटिंग के दौरान एक्टर्स ने असम की सुंदरता और व्यवस्था की जमकर सराहना की.
क्या बोले 'विनोद'?
पंचायत में विनोद का किरदार निभाने वाले अशोक पाठक ने कहा, असम आकर मुझे बहुत अच्छा लगा. यहां की खूबसूरती और हरियाली... यहां बहुत विकास हुआ है. अच्छी सड़कें बन गई हैं. ब्रिज बन गए हैं. प्रशासन का फिल्म बनाने को लेकर बहुत सपोर्ट है. इसके लिए मुख्यमंत्री हिमंत जी बधाई के पात्र है कि वे इस तरह चीजों को आगे बढ़ रहे हैं
फुलेरा में कैसा विकास लाएंगे 'बनराकस'?
बनराकस उर्फ भूषण यानी दुर्गेश कुमार ने कहा कि असम में शूटिंग करने आया, बहुत अच्छा लगा. यहां के यंग बच्चे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. असम को पहली बार नजदीक से देखा. बहुत अच्छी सड़के हैं. बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं. बहुत अच्छे लोग हैं यहां के.. मैं हिमंत बिस्वा सरमा को धन्यवाद देता हूं. वे अच्छा काम कर रहे हैं.
यूजर्स ने वीडियो पर क्या कहा?
- असम में आपकी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि वहां के आमजन को पता है कि सरकार उनकी है, इसी बात की चिढ़ है. असम के छात्र सड़क कानून व्यवस्था की प्रशंसा करते हैं राजस्थान में...
- आप ने भी पंचायत देखा क्या? उसमे बिनोद के साथी और बन राकस के समर्थक प्रधान के घर में बोले थे 'हम गरीब हैं पर गद्दार नहीं'.
- फुलेरा में भी बीजेपी की ही सरकार है.
- देख रहा है विनोद कैसे घुमाई चल रही है.
- दादा असम में भी पंचायत की शूटिंग कराओ
- देख रहा है विनोद कैसे मुख्यमंत्री जी अपनी तारीफ देख खुश हो रहे हैं .