मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ जेल में दरिंदगी, गार्ड ने पहले घसीटा, फिर गैंगरेप, चीखती रही महिला
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए जेल गार्ड्स के नाम हरेश्वर कलिता और गजेंद्र कलिता हैं. दोनों की उम्र 45 से 50 साल के बीच है और वे गुवाहाटी के पंजाबरी और बोरागांव इलाकों के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.

महिलाएं कहीं भी और किसी से भी सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन महिलाओं से जुड़ी अपराधों की खबरें सुनने को मिलती है. खासतौर पर गैंग रेप के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. असम के श्रीभूमि जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया.
शनिवार की रात करीब 1:30 बजे दो जेल गार्ड ने एक बेघर और मानसिक रूप से कमजोर महिला के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. दोनों गार्ड्स ने महिला को जिला जेल के अंदर घसीटा और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया.
पेट्रोलिंग टीम ने पकड़ा रंगे हाथ
जब यह घिनौना काम चल रहा था. तब जेल की पेट्रोलिंग टीम वहां पहुंची. उन्होंने दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपियों की हुई पहचान
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए जेल गार्ड्स के नाम हरेश्वर कलिता और गजेंद्र कलिता हैं. दोनों की उम्र 45 से 50 साल के बीच है और वे गुवाहाटी के पंजाबरी और बोरागांव इलाकों के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.
अस्पताल में भर्ती है महिला
मानसिक रूप से कमजोर पीड़िता को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का मानना है कि महिला सड़क पर अकेली थी और आरोपियों ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाया.
पति ने काटा पत्नी का सिर
हाल ही में असम से एक खबर सामने आई थी, जहां पति अपनी पत्नी का सिर काट थाने पहुंच गया था. दोनों के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. जब दोबारा दोनों की बीच झगड़ा हुआ, तो शख्स ने यह कदम उठाया. उसने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.