'अगर मेरी पत्नी ISI एजेंट है तो मैं...', CM हिमंत के आरोप पर गोगोई का करारा जवाब
गौरव गोगोई ने भाजपा और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर पलटवार किया है, जिन्होंने उनकी पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी ISI से संबंध होने का आरोप लगाया था. गोगोई ने इन आरोपों को "हास्यास्पद" बताते हुए खारिज किया और व्यंग्यात्मक रूप से कहा, 'अगर मेरी पत्नी पाकिस्तान की ISI एजेंट है, तो मैं भारत का RAW एजेंट हूं.'

भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की पत्नी पर पाकिस्तान और ISI से संबंध होने का आरोप लगाया, जिसे लोकसभा में विपक्ष के उपनेता ने हास्यास्पद और मनोरंजक बताकर खारिज कर दिया. जिसके बाद गौरव गोगोई ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा ने ऐसे निराधार आरोप इसलिए लगाए हैं क्योंकि उसके पास उठाने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं है.
आगे गोगोई ने आरोप लगाते हुए कहा कि, भाजपा ने पिछले साल के लोकसभा चुनावों से पहले भी उनके और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए ऐसा ही अभियान चलाया था, लेकिन लोगों ने जवाब में उन्हें जोरहाट संसदीय क्षेत्र से चुना. गोगोई की यह प्रतिक्रिया भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया द्वारा आरोप लगाने के बाद आई है. अब देखना यह है कि यह राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप कहां तक जाता है और आगे की राजनीतिक रणनीति कैसी रहती है.
गौरव गोगोई ने भाजपा और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर पलटवार किया है, जिन्होंने उनकी पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी ISI से संबंध होने का आरोप लगाया था. गोगोई ने इन आरोपों को "हास्यास्पद" बताते हुए खारिज किया और व्यंग्यात्मक रूप से कहा, "अगर मेरी पत्नी पाकिस्तान की ISI एजेंट है, तो मैं भारत का RAW एजेंट हूं." उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सरमा ने अपने खिलाफ लगे आरोपों से ध्यान हटाने के लिए यह राजनीतिक हमला किया है.
उन्होंने भाजपा पर निराधार आरोप लगाने और पिछले लोकसभा चुनावों से पहले भी उनके और उनके परिवार को बदनाम करने का आरोप लगाया. गोगोई ने यह भी कहा कि असम में भाजपा की स्थिति डांवाडोल है और मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी खोने का डर सता रहा है, इसलिए वह उनके खिलाफ बदनामी अभियान चला रहे हैं.
यह विवाद हिमंत सरमा और भाजपा नेता गौरव भाटिया द्वारा गोगोई की पत्नी पर ISI से संबंध होने का आरोप लगाने और स्पष्टीकरण मांगने के बाद शुरू हुआ, जिसमें भाटिया ने कहा कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है.