Begin typing your search...

6 साल की वेश्यावृत्ति, फिर 25 लाख की डील! अब Porn Queen की... पढ़ें Archita Phukan का GB रोड वाला किस्सा

असम की सोशल मीडिया स्टार अर्चिता फूकन ने खुलासा किया है कि वह 6 साल तक जबरन वेश्यावृत्ति में फंसी रहीं और आज़ादी पाने के लिए 25 लाख रुपये चुकाने पड़े. GB रोड, दिल्ली में उनका शोषण हुआ, लेकिन आज वे न सिर्फ खुद को बचा पाईं, बल्कि 8 और लड़कियों को भी आज़ाद कराया. अब अर्चिता अमेरिकी पॉर्न स्टार केंड्रा लस्ट के साथ मिलकर एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं.

6 साल की वेश्यावृत्ति, फिर 25 लाख की डील! अब Porn Queen की... पढ़ें Archita Phukan का GB रोड वाला किस्सा
X
( Image Source:  @Bebydoll_archi- Instragram )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 9 July 2025 1:28 AM IST

Viral Video Archita Phukan: असम की चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चिता फूकन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इंस्टाग्राम पर अपने बोल्ड और एडल्ट कंटेंट के लिए पहचानी जाने वाली अर्चिता ने हाल ही में अमेरिकी पोर्न स्टार केंड्रा लस्ट के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें दोनों साथ दिखाई दे रही हैं. इस पोस्ट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों मिलकर कोई बड़ा एडल्ट प्रोजेक्ट करने जा रही हैं. इसके साथ ही तरह- तरह के दावें किए जा रहे हैं.

अर्चिता फूकन, जिन्हें सोशल मीडिया पर 'बेबीडॉल आर्ची' के नाम से जाना जाता है, उन्होंने बीते पिछले सप्ताह एक पोस्ट में केंड्रा लस्ट के साथ संभावित कोलैबरेशन का हिंट दिया. उन्होंने खुद ये भी कहा कि केंड्रा लस्ट उनकी 'ब्लू फिल्म इंडस्ट्री' में एंट्री में मदद कर रही हैं. इससे पहले अप्रैल में भी उन्होंने केंड्रा के साथ एक तस्वीर साझा की थी.

केंड्रा लस्ट के साथ तस्वीरें वायरल

अर्चिता की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 8 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं और उनके अधिकांश पोस्ट NSFW कैटेगरी में आते हैं. बीते कुछ दिनों में उन्होंने केंड्रा लस्ट के साथ लगातार तस्वीरें पोस्ट की हैं और दोनों एक-दूसरे को टैग भी कर रही हैं, इन तस्वीरों और पोस्ट्स से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि दोनों मिलकर कोई एडल्ट कंटेंट आधारित प्रोजेक्ट कर सकती हैं.

सेक्स वर्क से शुरू हुआ था संघर्ष

अर्चिता ने साल 2023 में अपने एक पोस्ट के ज़रिए अपने अतीत के दर्दनाक अनुभव साझा किए थे. उन्होंने लिखा था कि एक समय ऐसा था जब वे भारत में वेश्यावृत्ति के अंधेरे में फंसी थीं और करीब 6 साल तक मजबूरी में सेक्स वर्क करना पड़ा. उन्होंने यह भी बताया कि इस दलदल से निकलने के लिए उन्हें लगभग 25 लाख रुपये चुकाने पड़े.

GB रोड से शुरू हुई थी मुक्ति की लड़ाई

अर्चिता ने अपनी पोस्ट में जीबी रोड, दिल्ली को लोकेशन टैग किया था, जो देश की सबसे चर्चित रेड लाइट एरिया मानी जाती है. उन्होंने बताया कि वे वहां फंसी थीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और खुद को आज़ाद कराने में सफल रहीं.

8 और लड़कियों को बचाया

सिर्फ खुद को ही नहीं, बल्कि अर्चिता ने अपनी मुहिम में 8 और लड़कियों को बचाया, जो उन्हीं की तरह जबरन देह व्यापार में धकेली गई थीं. उन्होंने बताया कि एक भरोसेमंद दोस्त और एक सामाजिक संगठन की मदद से यह संभव हो पाया.अपने बीते अतीत को याद करते हुए अर्चिता ने लिखा कि वह आज खुद को एक ‘सर्वाइवर’ के रूप में देखती हैं और चाहती हैं कि उनकी कहानी दूसरों के लिए प्रेरणा बने.

असम न्‍यूज
अगला लेख