Begin typing your search...

बॉर्डर पार से सोशल मीडिया अटैक! सीएम सरमा बोले- असम में पाकिस्तान और बांग्लादेश से चल रहे फर्जी अकाउंट्स फैला रहे नफरत

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से संचालित कई फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स राज्य में सक्रिय हैं, जो अफवाहें फैलाकर सांप्रदायिक तनाव भड़काने की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने बताया कि साइबर सेल और खुफिया एजेंसियां इन गतिविधियों की जांच कर रही हैं. सीएम ने जनता से सतर्क रहने और गलत सूचना फैलाने वालों की जानकारी प्रशासन को देने की अपील की. सरमा ने इसे 'डिजिटल युद्ध' करार दिया है, जिसका मकसद असम की सामाजिक स्थिरता को नुकसान पहुंचाना है.

बॉर्डर पार से सोशल मीडिया अटैक! सीएम सरमा बोले- असम में पाकिस्तान और बांग्लादेश से चल रहे फर्जी अकाउंट्स फैला रहे नफरत
X

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि राज्य में बांग्लादेश और पाकिस्तान से संचालित कई सोशल मीडिया अकाउंट्स सक्रिय रूप से माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये अकाउंट्स जानबूझकर असम के भीतर अफवाहें फैलाने और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की साजिश रच रहे हैं.

सीएम सरमा ने यह भी बताया कि इन अकाउंट्स के खिलाफ साइबर सेल और इंटेलिजेंस एजेंसियां जांच कर रही हैं और कई संदिग्ध गतिविधियों की पहचान की जा चुकी है. उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी तरह की भ्रामक या उकसाने वाली पोस्ट को सोच-समझकर शेयर करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें.



असम की सामाजिक शांति को बाधित कर रहा 'डिजिटल युद्ध'

सरमा ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब असम में सोशल मीडिया के ज़रिए राजनीतिक और धार्मिक मसलों को लेकर अफवाहें तेजी से फैल रही हैं. उनका कहना है कि यह पूरी तरह से 'डिजिटल युद्ध' का हिस्सा है, जिसका मकसद असम की सामाजिक शांति को बाधित करना है.



'मंदिरों में गोमांस फेंकना केवल धर्म का अपमान नहीं'

सीएम सरमा ने यह भी कहा कि ईद के समय मंदिरों के 5 किलोमीटर दायरे में प्रतिबंध के बावजूद गोमांस का मिलना और उसका सेवन किया जाना अत्यंत गंभीर मामला है. इस संबंध में हम Assam Cattle Preservation Act के तहत कड़ी कार्रवाई करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिरों में गोमांस फेंकना केवल धर्म का अपमान नहीं, बल्कि भूमिपुत्रों की ज़मीनों पर अतिक्रमण की एक सुनियोजित षडयंत्र भी है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राज्य के सभी संवेदनशील 'Tribal Belt and Block' की एक सूची तैयार कर रही है.


सरमा ने कहा कि Love Jihad के बाद एक तबका अभी Online जिहाद की फिराक में है. वे हिंदुओं के नाम से अब Social Media पर अकाउंट खोलेंगे.

असम न्‍यूज
अगला लेख