Begin typing your search...

‘भारत में कॉन्सर्ट महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं’, ब्रिटिश ट्रैवल इन्फ्लुएंसर का दावा, लगाए बदसलूकी के आरोप

Guwahati Post Malone Concert: असम की राजधानी गुवाहाटी में हुए पोस्ट मेलोन कॉन्सर्ट के बाद एक ब्रिटिश ट्रैवल इन्फ्लुएंसर ने भारत में कॉन्सर्ट महिलाओं के लिए सुरक्षित न होने का आरोप लगाया है. उनका दावा है कि इवेंट के दौरान उन्हें और उनकी दोस्त को बिना सहमति के छुआ गया, जिसके बाद यह मुद्दा सोशल मीडिया पर गर्माया हुआ है.

‘भारत में कॉन्सर्ट महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं’, ब्रिटिश ट्रैवल इन्फ्लुएंसर का दावा, लगाए बदसलूकी के आरोप
X
( Image Source:  @PostMalone )

Guwahati Post Malone Concert: भारत में बढ़ते इंटरनेशनल म्यूजिक कॉन्सर्ट्स और इवेंट्स के बीच एक नया विवाद सामने आया है. गुवाहाटी में आयोजित पोस्ट मेलोन इवेंट के बाद एक ब्रिटिश ट्रैवल इन्फ्लुएंसर ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि कॉन्सर्ट के दौरान उन्हें और उनकी दोस्त को बिना सहमति के छुआ गया. इसके बाद उन्होंने कहा कि, “भारत में कॉन्सर्ट महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं हैं.” यह बयान अब सोशल मीडिया में आलोचना का विषय बन गया है.

बैंकॉक में रहने वाली एक ब्रिटिश ट्रैवल इन्फ्लुएंसर ने आरोप लगाया है कि आठ दिसंबर को गुवाहाटी में हुए पोस्ट मेलोन कॉन्सर्ट के दौरान उन्हें और उनकी दोस्त को परेशान किया गया. उसके बाद गुवाहाटी पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं. राज्य सरकार के स्वामित्व वाले वेटरनरी कॉलेज मैदान में आयोजित यह कॉन्सर्ट इस साल असम में राज्य मंत्रिमंडल द्वारा 'कॉन्सर्ट टूरिज्म के लिए नीति' को मंजूरी देने के बाद आयोजित होने वाला पहला बड़ा कार्यक्रम था.

पोस्ट मेलोन का भारत में पहला कॉन्सर्ट

असम सरकार का पर्यटन विभाग होस्ट पार्टनर और BookMyShow आयोजक था. यह पोस्ट मेलोन का भारत में पहला कॉन्सर्ट था. असम सरकार द्वारा प्रदेश की छवि को एक उभरते हुए कॉन्सर्ट डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा देने के प्रयास के बीच मंगलवार को सोशल मीडिया पर एम्मा, जो इंस्टाग्राम पर 76,000 से ज्यादा फॉलोअर्स वाली एक ट्रैवल इन्फ्लुएंसर हैं, ने अपलोड किए गए एक वीडियो ने शहर में महिलाओं की सुरक्षा के बारे में चिंताएं बढ़ा दी हैं.

'कॉन्सर्ट का आनंद नहीं ले पाए'

ट्रैवल इन्फ्लुएंसर एम्मा ने लिखा है कि भारत में कॉन्सर्ट महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "भीड़ में दो महिलाओं के तौर पर, मुझे और अमीना (एक और ट्रैवल इन्फ्लुएंसर) दोनों को भीड़भाड़ वाले इलाके में घुसने के कुछ ही मिनटों में बिना सहमति के छुआ गया. सिर्फ 10 मिनट के बाद, हमें जबरदस्ती बाहर निकलना पड़ा और वेंडर्स के पास पीछे जाना पड़ा, क्योंकि अब हम सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे थे. दुख की बात है कि जो हुआ उसकी वजह से हम कॉन्सर्ट का आनंद नहीं ले पाए."

एम्मा ने आगे लिखा, "यह 'सामान्य भीड़ का धक्का-मुक्की' नहीं है. यह महिलाओं के खिलाफ हिंसा और सार्वजनिक जगहों पर उत्पीड़न को कम करके आंकने के बड़े मुद्दे का हिस्सा है. कोई भी कॉन्सर्ट, चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों न हो, महिलाओं को संगीत का आनंद लेने और अपने शरीर की रक्षा करने के बीच चुनने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए."

मामले की जांच में जुटी पुलिस

DCP गुवाहाटी ईस्ट मृणाल डेका ने कहा कि पुलिस को पोस्ट के बारे में पता था और वे मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से, उन्होंने तुरंत शिकायत नहीं की और न ही कॉन्सर्ट वेन्यू पर मौजूद पुलिस या आयोजकों को घटना की रिपोर्ट दी. इस समय की देरी से थोड़ी मुश्किल हो रही है, लेकिन हम मामले की जांच कर रहे हैं.”

कॉन्सर्ट में पहुंचे 20 हजार लोग

कॉन्सर्ट के लिए 20,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके थे, जो गुवाहाटी शहर में अब तक के सबसे बड़े कॉन्सर्ट में से एक था. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने साफ कहा है कि लक्ष्य पड़ोसी मेघालय के शिलांग से मुकाबला करना है, जो गुवाहाटी से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर है. ताकि इस क्षेत्र में एक प्रमुख कॉन्सर्ट लोकेशन बन सके.

India News
अगला लेख