Begin typing your search...

RTI के नाम पर गोरखधंधा चलाने वाला दुलाल बोरा दिल्ली से अरेस्ट, बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल में था भर्ती

असम के चराईदेव स्थित सोनारी में बीजेपी नेता देबजीत हजारिका ने आत्महत्या कर ली थी। इस केस के मुख्य आरोपी दुलाल बोरा को दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने कालरा अस्पताल से गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि बोरा को जल्द ही असम पुलिस को सौंप दिया जायेगा।

RTI के नाम पर गोरखधंधा चलाने वाला दुलाल बोरा दिल्ली से अरेस्ट, बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल में था भर्ती
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 27 Sept 2024 2:05 PM IST

असम के चराईदेव स्थित सोनारी में बीजेपी नेता देबजीत हजारिका ने आत्महत्या कर ली थी। इस केस के मुख्य आरोपी दुलाल बोरा को दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने कालरा अस्पताल से गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि बोरा को जल्द ही असम पुलिस को सौंप दिया जायेगा।

सुसाइड नोट में नाम आने के बाद से वह फरार चल रहा था। बोरा ने खुद को बीमार बताकर अस्पताल में भर्ती कराया था। फिलहाल आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उसे कीर्ति नगर पुलिस स्टेशन में रखा गया है।

सूत्रों ने बताया था कि दुलाल बोरा असम से भागकर दिल्ली आ सकता है क्योंकि उसकी बेटी वहां पढ़ रही है।

सीएम सरमा ने क्या कहा?

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि दुलाल बोरा को लेकर कैबिनेट में फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार आरटीआई का कोई औपचारिक जवाब नहीं देगी। साथ ही उन्होंने कहा कि दुलाल बोरा को अपराधी माना जाएगा।

बैंक अकाउंट में है 4 करोड़ रुपये

गुवाहाटी हाईकोर्ट ने इससे पहले बोरा की अंतरिम जमानत खारिज कर दी थी। हाल ही में CID के रिपोर्ट में दुलाल के कई बड़े खुलासे सामने आए हैं। दुलाल बोरा के नाम पर गुवाहाटी में 7 बैंक अकाउंट है। इन अकाउंट में करीब 4 करोड़ रुपये जमा हैं।

जहां दुलाल बोरा अपने पोर्टल के जरिए ब्लैकमेलिंग कर रहा था। वहीं, पत्नी के उपर भी आरोपों के पहाड़ है। दुलाल बोरा की पत्नी का नाम बर्णाली दत्त है। बर्णाली दत्त पेशे में ICDS की सुपरवाइजर हैं, साथ ही वह एक कॉन्ट्रैक्टिंग फॉर्म की मालिक भी हैं। वह समाज कल्याण विभाग के लिए कॉन्ट्रैक्टिंग फॉर्म के जरिए ठेका लेती हैं। उनके 5 बैंक अकाउंट में लगभग 60 लाख रुपये जमा है।

अधिकारियों ने इस घटना से संबंधित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इसमें सुनारी पुलिस ने पत्रकार परिस्मिता फुकन को सबसे पहले गिरफ्तार किया था।

बता दें, बीजेपी नेता ने दुलाल बोरा के NE BHARAT24 नामक न्यूज़ पोर्टल में कुछ समाचार रिपोर्टों के चलने के बाद यह कदम उठाया था। परिवार के लोगों का आरोप था कि बीजेपी नेता के खिलाफ भ्रामक खबर चलाई गई जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया था।

crime
अगला लेख