Begin typing your search...

Assam Rifles Sports Quota Rally 2025: खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, आवेदन प्रक्रिया शुरू

असम राइफल्स ने स्पोर्ट्स कोटा भर्ती रैली 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के जरिए बॉक्सिंग, फुटबॉल, ताइक्वांडो, कराटे, तलवारबाजी और एथलेटिक्स जैसे खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राइफलमैन/राइफलवुमन के पदों पर मौका मिलेगा. कुल 69 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 अगस्त से शुरू होकर 15 सितंबर 2025 तक चलेंगे. चयन प्रक्रिया में फिजिकल टेस्ट, फील्ड ट्रायल और मेडिकल एग्जाम शामिल होंगे.

Assam Rifles Sports Quota Rally 2025: खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, आवेदन प्रक्रिया शुरू
X
( Image Source:  Sora AI )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 21 Aug 2025 5:01 PM

खेलों में प्रतिभा दिखा चुके युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का बेहतरीन मौका आया है. असम राइफल्स ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत सीधी भर्ती रैली की घोषणा की है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 अगस्त 2025 से शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 रखी गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती अभियान के तहत राइफलमैन/राइफलवुमन के 69 पदों पर खिलाड़ियों की नियुक्ति होगी. इसमें पुरुष और महिला दोनों ही वर्गों के खिलाड़ी आवेदन करने के पात्र हैं. चयनित उम्मीदवारों को अक्टूबर से दिसंबर 2025 के बीच आयोजित होने वाली भर्ती रैली में शामिल होना होगा.

खेलवार वैकेंसी

असम राइफल्स ने भर्ती में विभिन्न खेलों के लिए पद तय किए हैं। इसमें बॉक्सिंग (06), फुटबॉल (09), शूटिंग (04), ताइक्वांडो (08), कराटे (10), सेपकटकरा (02), तलवारबाजी (05), बैडमिंटन (04), पेनकैक (10) और एथलेटिक्स (11) शामिल हैं. कुल मिलाकर 69 खिलाड़ियों को मौका मिलेगा.

शैक्षिक और खेल योग्यता

भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा, ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं, इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट, राष्ट्रीय खेल, स्कूल गेम्स, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, यूथ गेम्स या विंटर गेम्स में भाग लिया हो, वे आवेदन करने के पात्र होंगे.

शारीरिक मानक

  • पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई न्यूनतम 170 सेमी होनी चाहिए.
  • महिला उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 157 सेमी होनी चाहिए.
  • पुरुष अभ्यर्थियों के सीने का माप सामान्य स्थिति में 80 सेमी और फुलाव के साथ 85 सेमी होना चाहिए.

आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों में किया जाएगा, जिसमें शामिल हैं:

  • प्रारंभिक दस्तावेज़ सत्यापन
  • फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
  • फील्ड ट्रायल
  • वजन और मोटर एबिलिटी टेस्ट
  • मेडिकल परीक्षण (DME और RME)

आवेदन शुल्क

  • सामान्य और ओबीसी वर्ग: ₹100 आवेदन शुल्क
  • SC, ST और महिला उम्मीदवारों: कोई शुल्क नहीं

आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ONLINE APPLICATION LINK पर जाएं. आवश्यक विवरण जैसे नाम, पिता का नाम, खेल, श्रेणी आदि भरें. इसके बाद ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट सुरक्षित रखें. भर्ती रैली में शामिल होते समय अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेज़ साथ लाने होंगे.

करियर
अगला लेख