Begin typing your search...

बाल विवाह के खिलाफ 416 लोग गिरफ्तार, अभियान के तीसरे चरण में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Action Against Child Marriage: रविवार को सीएम हिमंत ने बताया कि राज्य में बाल विवाह के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है. इस दौरान 416 लोगों को अरेस्ट किया गया है. बाल विवाह के खिलाफ यह प्रदेश सरकार का तीसरा चरण है. जो कि 21 से 22 दिसंबर की रात को शुरू किया गया था.

बाल विवाह के खिलाफ 416 लोग गिरफ्तार, अभियान के तीसरे चरण में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
X
( Image Source:  canva )

Assam Police Action Against Child Marriage: भारत में बाल विवाह एक कानून अपराध है. इसके बाद भी आज भी छोटे-छोटे बच्चों की शादी कराने के मामले कई बार देखने को मिलते हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा बाल विवाह के खिलाफ लगातार एक्शन ले रहे हैं. प्रदेश में ऐसे मामलों में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 416 लोगों को गिरफ्तार किया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को सीएम हिमंत ने बताया कि राज्य में बाल विवाह के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है. इस दौरान 416 लोगों को अरेस्ट किया गया है. बाल विवाह के खिलाफ यह प्रदेश सरकार का तीसरा चरण है. जो कि 21 से 22 दिसंबर की रात को शुरू किया गया था.

बाल विवाह के खिलाफ सीएम हिमंत

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को एक्स पोस्ट में बताया कि "असम बाल विवाह के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखे हुए है. 21-22 दिसंबर की रात को शुरू किए गए तीसरे चरण के अभियान में 416 गिरफ्तारियां की गईं और 335 मामले दर्ज किए गए. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा. हम इस सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए साहसिक कदम उठाते रहेंगे." पुलिस ने 335 मामले दर्ज किए हैं, जबकि गिरफ्तार लोगों को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

कब हुई अभियान की शुरुआत?

असम सरकार ने 2023 में फरवरी और अक्टूबर में दो चरणों में बाल विवाह के खिलाफ अभियान शुरू किया था. इसका पहला फेस फरवरी में शुरू किया गया था और तब बाल व विवाह के खिलाफ 4,515 मामले दर्ज किए गए थे. जबकि अक्टूबर में दूसरे चरण में 915 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 710 मामले दर्ज किए गए. वहीं इस वर्ष की शुरुआत में हिमंत सरमा ने कहा था कि जब तक वे जीवित हैं, तब तक वे राज्य में बाल विवाह नहीं होने देंगे. "किसी को भी मुस्लिम लड़के-लड़कियों की जिंदगी से खेलने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा था कि "मैं राजनीतिक रूप से चुनौती दे रहा हूं कि 2026 से पहले मैं इसे रोक दूंगा. क्या कांग्रेस को शर्म नहीं आती कि पार्टी 6-8 साल के लड़के-लड़कियों की शादी कराने के पक्ष में खड़ी है."

अगला लेख