NIA का बड़ा एक्शन, उल्फा-आई आतंकी गौतम गिरफ्तार, 15 अगस्त पर लगाया था बम
एनआईए ने 15 अगस्त समारोह के खिलाफ सशस्त्र विरोध प्रदर्शन करने और इसी के तहत आतंकवादी संगठन उल्फा (आई) के द्वारा असम में विस्फोट बम लगाने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार (26 सितंबर) को इस कार्रवाई के बारे में केंद्रीय एजेंसी ने जानकारी दी. उसे बेंगलुरु के बाहरी इलाके से पकड़ा गया. जहां पर वह कई दिनों से छिपा हुआ था.

Assam News: असम में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई जगहों पर बम लगाकर हमले पर करने की साजिश की गई थी. इस मामले में असम पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है. इस बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है.
एनआईए ने 15 अगस्त समारोह के खिलाफ सशस्त्र विरोध प्रदर्शन करने और इसी के तहत आतंकवादी संगठन उल्फा (आई) के द्वारा असम में विस्फोट बम लगाने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार (26 सितंबर) को इस कार्रवाई के बारे में केंद्रीय एजेंसी ने जानकारी दी.
मुख्य आरोपी गिरीश बरुआ अरेस्ट
एनआईए ने बीते दिन असम में बम ब्लास्ट करने की साजिश में उल्फा के गिरीश बरुआ उर्फ गौतम बरुआ को गिरफ्तार किया है. उसे बेंगलुरु के बाहरी इलाके से पकड़ा गया. जहां पर वह कई दिनों से छिपा हुआ था. इससे पहले एनआईए ने प्रतिबंधित यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट द्वारा असम में विस्फोट उपकरण लगाने के आरोप में मामला दर्ज किया था.
कोर्ट में हुई पेशी
जानकारी के अनुसार बुधवार (25 सितंबर) को मुख्य आरोपी गौमत को बेंगलुरु में विशेष एनआईए कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां अदालत ने ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर लिया और असम के गुवाहाटी में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष पेश करने का आदेश दिया. मामले की जांच जारी है. एनआईए ने बताया कि "आरोपी उल्फा (आई) के उस समूह का हिस्सा था, जिसने संगठन के शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर असम के उत्तरी लखीमपुर जिले में कई स्थानों पर आईईडी लगाए थे."
पहले भी की थी कार्रवाई
इससे पहले पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया था. असम पुलिस ने कहा कि एमआईए के साथ मिलकर हम लंबे समय तक खुफिया जानकारी जुटाने के बाद छापे मारे गए. पकड़े गए सभी लोगों ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद अपराध सिद्ध करने वाले तथ्य सामने आए हैं. जांच और आगे की पूछताछ के बाद और जानकारी सामने आने की उम्मीद है.
असम को दहलाने की साजिश
जानकारी के अनुसार यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) की ओर एक ईमेल भेजा गया था. इसमें आतंकी संगठन ने कहा था कि विस्फोट 15 अगस्त को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच होने वाले थे लेकिन तकनीकी कारण की वजह से ऐसे नापाक साजिश विफल हो गई. ईमेल में राज्य के 19 विस्फोटों की सही जगह की पहचान की गई थी. वहीं 5 स्थानों का पता लगाता था. पुलिस ने गुवाहाटी से दो आईईडी जैसे उपकरण और बम जैसे 10 पदार्थ भी बरामद किए थे.