Begin typing your search...

असम के कार्बी आंगलोंग में हाथी ने व्यक्ति को कुचला, हुई मौत

असम के कार्बी आंगलोंग में रोंगकिमी से दुखद घटना सामने आई है. जहां एक हाथी के कुचले जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, बताया गया कि हाथी ने व्यक्ति को कुचल दिया जिसके कारण उसकी इस हादसे में मौत हो गई. वहीं मृतक की पहचान 28 साल के अल्बानू टेरोन के रूप में हुई है.

असम के कार्बी आंगलोंग में हाथी ने व्यक्ति को कुचला, हुई मौत
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 1 Dec 2025 3:44 PM IST

असम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां शनिवार 7 दिसंबर को दोपहर लगभग 1 बजे असम के कार्बी आंगलोंग में रोंगकिमी के ही पास में एक हाथी ने व्यक्ति को कुचल दिया. जानकारी के अनुसार इस हादसे में व्यक्ति की जान चली गई. वहीं मृतक की पहचान 28 साल के अल्बानू टेरोन के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार यह हादसा उस दौरान सामने आई जब स्थानिय ग्रामीणों का ध्यान इस हादसे पर गया. वहीं ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तुरंत वन अधिकारियों को दी.

पुलिस को दी गई सूचना

वहीं ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिलने के बाद इसकी सूचना पर्यावरण और वन विभाग के साथ-साथ पुलिस की टीम को दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. वहीं ऐसी घटनाओं से लोगों को बचाने के लिए हाथियों को वापस भेजने का भी प्रयास जारी है. हालांकि ये पहली बार नहीं कि ऐसी दुखद घटना सामने आई हो.

गुवहाटी में किया था हमला

इससे पहले भी कई बार हाथियों के हमले की जानकारी सामने आती रही है. इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया. जहां रविवार को ही असम के गुवाहाटी के पास रानी में जंगली हाथी ने 45 साल के व्यक्ति प्रफुल्ल राभा पर हमला किया था. इस हमले में भी व्यक्ति की मौत हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतक की पहचान रानी के बेलगुरी गांव के रहने वाले के रूप में हुई है. बताया गया कि व्यक्ति अपने बेटे के साथ भाबेश राभा के साथ खेतों में जा रहे थे. ठीक उसी दौरान हाथी मेघालय की पहाड़ियों से निकला और उसे कुछ दिया. हालांकि इस दौरान व्यक्ति के बेटे भाबेश राभा काफी मुश्किल से बचे. सूचना मिलने के बाद दोनों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज (जीएमसीएच) अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान प्रफुल्ल राभा को मृत घोषित कर दिया.

India News
अगला लेख