Begin typing your search...

असम में आखिर क्यों रविवार के दिन 8 घंटे के लिए बंद रहेगी इंटरनेट सेवा? जानें मामला

आज असम में भर्ती एग्जाम हो रहे है, जिसके लिए सरकार ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है. यह एग्जाम जिन सेंटर पर हो रहा है उनमे से कुछ सेंटर ऐसे है, जहां पर गड़बड़ी की चिंताए जताई जा रही है, क्योंकि उन सेंटर पर पहले गड़बड़ हुई है. ऐसा कहा जा रहा है कि एग्जाम को बाधित करने की कोशिश की जा सकती है.

असम में आखिर क्यों रविवार के दिन 8 घंटे के लिए बंद रहेगी इंटरनेट सेवा? जानें मामला
X
( Image Source:  Freepik )

असम में सरकारी भर्ती परीक्षा बिना किसी चीटिंग के सही ढ़ग से हो सके इसके लिए रविवार को पूरे राज्य में सुबह 8:30 बजे से शाम 4 बजे तक मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है और फिक्स्ड टेलीफोन लाइनों पर आधारित वॉयस कॉल और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी जारी रहेगी.

सरकारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इंटरनेट को बंद करने का फैसला इसलिए लिया है ताकि “स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा” को बनाए रखने के साथ-साथ किसी भी कानून और व्यवस्था के मुद्दों को रोकने के लिए है, जो सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा पहुंचा सकते हैं.

दो शिफ्ट में होंगे एग्जाम

असम स्टेट बोर्ड स्कूल एजुकेशन द्वारा आयोजित ग्रेड 4 की पोस्ट के लिए होने वाले एग्जाम आज 28 जिलों में दो शिफ्ट में होंगे. एग्जाम के लिए 13,79,132 कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है, जो प्रक्रिया की अखंडता(इंटीग्रिटी) को बनाए रखने के महत्व को दर्शाता है.

दो बार बंद हो चुका है इंटरनेट

यह एग्जाम जिन सेंटर पर हो रहा है उनमे से कुछ सेंटर ऐसे है, जहां पर गड़बड़ी की चिंताए जताई जा रही है, क्योंकि उन सेंटर पर पहले गड़बड़ हुई है. ऐसा कहा जा रहा है कि एग्जाम को बाधित करने की कोशिश की जा सकती है. इस साल की शुरूआत में इस परीक्षा में कुछ सेंटर ऐसे हैं जहां गड़बड़ी का इतिहास रहा है और ऐसी चिंताएं हैं कि बेईमान तत्व परीक्षा प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश कर सकते हैं. इस साल की शुरुआत में भर्ती परीक्षाओं के दौरान गड़बड़ी और पेपर लीक से बचने के लिए मोबाइल इंटरनेट को दो बार बंद किया गया था.

स्पेशल ट्रेन

रविवार यानी आज जो एग्जाम होने वाले हैं, उसमें कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया था. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने व्यवस्थाओं का ब्योरा शेयर करते हुए कहा- 'रेलवे ने 27 अक्टूबर को होने वाली असम डायरेक्ट भर्ती परीक्षा (एडीआरई) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए परीक्षा विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है'. ये ट्रेनें दोनों दिशाओं में एक-एक ट्रिप के लिए चलाई जाएंगी और इससे परीक्षार्थियों को काफी मदद मिलेगी.

अगला लेख