Begin typing your search...

असम में 11वीं के सभी एग्जाम कैंसिल! पेपर लीक के बाद हिमंत सरकार का फैसला

Assam Board Exams Cancelled: असम में 21 मार्च, 2025 को स्कूल बोर्ड की 11वीं कक्षा के गणित का पेपर लीक हो गया था. अब सरकार ने इस मामले को देखते हुए 11वीं के सभी विषयों की परीक्षा को कैंसिल करने का फैसला लिया है. असम के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने कहा, परीक्षाओं की नई डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी.

असम में 11वीं के सभी एग्जाम कैंसिल! पेपर लीक के बाद हिमंत सरकार का फैसला
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 23 March 2025 12:52 PM

Assam Board Exams Cancelled: हाल में देश के कई राज्यों में पेपर लीक का मामला सामने आए. परीक्षा से पहले शिक्षा विभाग की लापरवाही से छात्रों के साथ अभिभावकों में भी गुस्सा देखने को मिला. अब असम में 11वीं कक्षा का गणित का क्वेश्चन पेपर लीक हो गया. इस घटना के बाद सरकार ने बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का एलान किया है.

असम के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने पेपर लीक होने के बाद 11वीं के सभी विषयों की परीक्षा को कैंसिल करने का फैसला लिया है. ये परीक्षाएं 24 से 29 मार्च में होने वाली थीं. इन 36 विषयों की परीक्षाएं आयोजित करने की तैयारी थी, जिसे अब रद्द कर दिया गया.

जल्द जारी होगी नई डेटशीट

शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने एक्स पोस्ट में बताया कि पेपर लीक होने और प्रोटोकॉल के नियमों की अनदेखी के बाद बोर्ड 11वीं की सभी परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. परीक्षाओं की नई डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी. इस संबंध में सोमवार 24 मार्च को बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

मंत्री ने कहा, राज्य सरकार इसी तरह नियमों का उल्लंघन करने वाले तीन अन्य स्कूलों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज की है और उन स्कूलों को 2025-26 सेशन के लिए कक्षा 11 के छात्रों को प्रवेश देने से रोक दिया गया है.

कब हुआ था पेपर लीक?

असम में 21 मार्च, 2025 को स्कूल बोर्ड की 11वीं कक्षा के गणित का पेपर लीक हो गया था. राज्य में 3 सरकारी संस्थाओं सहित 18 स्कूलों ने निर्धारित परीक्षा से एक दिन पहले सिक्योरिटी सील तोड़ दी थी. असम राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस मामले सामने आने के बाद 10 जिलों के 18 प्राइवेट स्कूलों की संबद्धता निलंबित कर दी.

संस्थाओं ने वापस लिए गए पेपर

परीक्षा नियंत्रक रंजन कुमार दास ने बताया कि बोर्ड के आदेश के अनुसार, सभी स्कूल निरीक्षकों और प्रमुख कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को रद्द होने के बाद गणित प्रश्नपत्र के सीलबंद पैकेट को वापस ले लिए गए हैं. कुछ संस्थानों ने पेपर पैकेट 20 मार्च को खोले थे, जबकि परीक्षा के दिन यानी 21 मार्च के दूसरे सत्र में आजोयित होने वाली थी.

India News
अगला लेख