शादी में जा रहा था परिवार, पुल से नीचे गिरी कार हुआ हादसा; चार लोगों की मौत एक घायल
बिहार का रहने वाला एक परिवार शादी में पहुंचने के लिए असम जा रहा था. लेकिन इस दौरान परिवार के साथ हादसा हुआ जिसके कारण एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान दो लोगों को गंभीर रूप से चोटें भी आईं है. सूतना मिलने पर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

असम के तिनसुकिया में पुलिया को पार करते समय खाई में गिर जाने के कारण बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतकों में एक वर्षीय मासूम भी शामिल है. वहीं यह हादसा तिनसुकिया-डिब्रूनगढ़ बाईपास पर दिहिंगिया गांव के पास में एक पुल तैयार हो रहा है. उस पुल की घटना बताई जा रही है. पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
पुलिस जानकारी के अनुसार परिवार बिहार का रहने वाला था. वहीं कार में में छह लोग सवार थे. लेकिन उनमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल है. हालांकि इस मामले पर स्थानिय लोगों ने पुल का निर्माण करने वाली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि काम को अधूरा छोड़ दिया गया जिसके कारण ये हादसा हुआ.
इलाज के लिए कराया गया भर्ती
बताया गया कि इस कार में छह लोग सवार थे. जिसमें पांच वर्षिय बच्चे समेत अन्य चार व्यक्तियों की मौत हो गई. इस दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सूचना मिलने पर घायलों को इलाज के लिए डिब्रूगढ़ में असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. बताया गया कि परिवार शादी में शामिल होने के लिए बिहार से असम के तिनसुकिया के लिए जा रहा था. लेकिन इस दौरान कार दुर्घटना का शिकार हो गई.
मृतकों की हुई पहचान
वहीं मृतकों की पहचान मोहन शाह, राजेश गुप्ता, मोंटू शाह और अर्थव गुप्ता (बच्चे) के रूप में हुई है. वहीं इस पर पुलिस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. पुलिस का कहना है कि घटना को देखने के बाद हमारा ऐसा मानना है कि सड़क पर घने कोहरे के कारण सामने कुछ दिखाई नहीं दिया होगा. इस दौरान चालक को कोई साइन बोर्ड नहीं दिखाई दिए होंगे. जिसके कारण यह हादसा हुआ. हालांकि स्थानिय लोगों ने इस पुल के अधूरे काम को लेकर चिंता व्यक्ति की है.