Begin typing your search...

असम के STF हेड समेत 6 पुलिसकर्मियों को मिला 'विशेष ऑपरेशन पदक', गृह मंत्रालय ने किया सम्मानित

असम पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम के चार सदस्यों को उनके साहसी प्रयासों के लिए 'केंद्रीय गृह मंत्री दरकशता पदक' से नवाज़ा गया है. एसटीएफ ने सीमा पार से होने वाली रोहिंग्या घुसपैठ को रोकने में भी जरूरी भूमिका निभाई है. यह टीम केवल असम ही नहीं, बल्कि पूरे देश की सुरक्षा को मज़बूत बनाने के लिए काम कर रही है.

असम के STF हेड समेत 6 पुलिसकर्मियों को मिला विशेष ऑपरेशन पदक, गृह मंत्रालय ने किया सम्मानित
X
( Image Source:  Social Media )

असम पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम के चार सदस्यों को उनके साहसी प्रयासों के लिए 'केंद्रीय गृह मंत्री दरकशता पदक' से नवाज़ा गया है. इस टीम में एसटीएफ हेड और आईजीपी पार्थ सरथी महांता, एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस कल्याण कुमार पाठक, लांस नाइक इमांता कचारी और यूबी कांस्टेबल राजकुमार कैबार्ट्टा शामिल हैं. इस सम्मान का उद्देश्य 21 मार्च 2023 से 20 मार्च 2024 तक असम के कई प्रमुख अपराधों को रोकने में उनके योगदान को मान्यता देना है.

आईजीपी पार्थ सरथी महांता के नेतृत्व में एसटीएफ ने असम में संगठित अपराध के खिलाफ कई स्ट्रेटेजिक ऑपरेशन को अंजाम दिया. ड्रग तस्करी, नकली मुद्रा, और राइनो अवैध शिकार जैसी गंभीर समस्याओं को जड़ से उखाड़ने में एसटीएफ ने बड़ी सफलता पाई है. टीम ने असम में ड्रग्स के अवैध नेटवर्क को कमजोर किया, विशेष रूप से हेरोइन जैसे नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाया. इस कार्रवाई ने न सिर्फ संगठित अपराधियों को हतोत्साहित किया, बल्कि असम के युवाओं को नशे के खतरे से भी बचाया है.

रोहिंग्या घुसपैठ पर भी लगाम

एसटीएफ ने सीमा पार से होने वाली रोहिंग्या घुसपैठ को रोकने में भी जरूरी भूमिका निभाई है. यह टीम केवल असम ही नहीं, बल्कि पूरे देश की सुरक्षा को मज़बूत बनाने के लिए काम कर रही है. इसी साल मार्च में, एसटीएफ ने आईएसआईएस इंडिया के प्रमुख हरीश फरुखी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर असम को एक बड़ी सफलता दिलाई. यह गिरफ्तारी न केवल असम बल्कि देश के सुरक्षा ढांचे के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी, क्योंकि इससे आईएसआईएस की भारत में गतिविधियों को गहरा झटका लगा.

सिल्कर पुलिस स्टेशन का विशेष योगदान

सिल्कर पुलिस स्टेशन के अधिकारी, एएसपी सुब्रत कुमार सेन और इंस्पेक्टर अमृत कुमार सिंघा को भी उनके असाधारण जांच कार्य के लिए 'केंद्रीय गृह मंत्री दरकशता पदक' से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान 7 नवंबर 2022 को हुए झरना पांडा हत्या मामले में उनकी त्वरित और सटीक जांच के लिए दिया गया. सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण और संदिग्धों की पहचान कर, सिट (विशेष जांच टीम) ने इस मामले को केवल 48 घंटों में हल कर लिया. इस टीम ने तीन अभियुक्तों - बिजय दास, बिक्रम दास और परिमल दास - को गिरफ्तार किया और इस घटना में इस्तेमाल किया गया वाहन भी बरामद किया.

असम के डीजीपी ने इन बहादुर अधिकारियों को उनके साहसिक योगदान के लिए बधाई दी. उनके अनुसार, इन वीर जवानों की मेहनत और प्रतिबद्धता ने असम की सुरक्षा को मज़बूती प्रदान की है और समाज में शांति कायम रखने में मदद की है.

अगला लेख