Begin typing your search...

Archita को Ex BF ने बना दिया नकली Porn स्टार, Breakup वालों के दिल में डर! जानें कितने साल की हो सकती है जेल

अर्चिता फुकन के नाम से वायरल हुए डीपफेक मामले ने पूरे देश को चौंका दिया है. असम की रहने वाली अर्चिता की पहचान उसके एक्स बॉयफ्रेंड प्रतिम बोरा ने चुरा ली और AI टूल्स से उसे नकली पॉर्न स्टार बना दिया. उसने उसके नाम से कंटेंट बेचकर कमाई भी की.

Archita को Ex BF ने बना दिया नकली Porn स्टार, Breakup वालों के दिल में डर! जानें कितने साल की हो सकती है जेल
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 15 July 2025 6:34 PM IST

बीते कुछ दिनों सोशल मीडिया पर एक नाम ज़बरदस्त Viral हो रहा है अर्चिता फुकन. अमेरिकी एडल्ट स्टार Kendra lust के साथ उनकी एक फोटो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई, और दावा किया जाने लगा कि असम की एक लड़की अब पोर्न इंडस्ट्री में कदम रख रही है. लेकिन सच इससे कहीं ज्यादा डरावना है.

जो तस्वीरें आपको दिखीं, वो ना सिर्फ़ फर्जी थीं, बल्कि देश में अब तक के सबसे खौफनाक Deepfake मामलों में से एक का हिस्सा थीं. एक लड़की की पहचान को चुरा कर उसके नाम से वर्चुअल दुनिया में एक नकली एडल्ट करियर खड़ा किया गया और वह भी उसी के एक्स बॉयफ्रेंड द्वारा.

वायरल हुई 'Babydoll Archi' की पहचान थी पूरी तरह फर्जी

अगस्त 2020 में इंस्टाग्राम पर 'Babydoll Archi' नाम से एक अकाउंट सामने आया, जिसमें ग्लैमरस आउटफिट्स, डांस रील्स और बोल्ड फोटोज़ थीं. लेकिन जुलाई 2025 तक जब फॉलोअर्स की संख्या 13 लाख पार कर गई और केंड्रा लस्ट के साथ एक फोटो सामने आई. पूरा सोशल मीडिया तहलका मचा. असम की लड़कियों को लेकर मीम्स और अफवाहें उड़ने लगीं.

आरोपी है प्रेमी प्रतीम बोरा

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि असली लड़की को इन सबका कोई पता नहीं था, दरअसल, Tinsukia का मैकेनिकल इंजीनियर प्रतीम बोरा उसका पूर्व प्रेमी था. उसने पुराने इंस्टाग्राम फोटोज़ चुराए, AI टूल्स से फर्जी तस्वीरें और वीडियो बनाए और यहां तक कि एक केंड्रा लस्ट के साथ मॉर्फ की गई फोटो भी वायरल कर दी. पुलिस का कहना है कि बोरा ने पीड़िता को बदनाम करने और प्रतिशोध लेने के लिए यह साजिश रची. उसने इन AI-जेनरेटेड फोटो और वीडियो को एक सब्सक्रिप्शन वेबसाइट पर बेचकर पैसे भी कमाए.

FIR के बाद हुआ खुलासा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जब तस्वीरें वायरल हुईं, तब पीड़िता के भाई ने डिब्रूगढ़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बोरा को गिरफ्तार कर लिया. मामला आईटी एक्ट, आईपीसी की धारा 509, और महिला की पहचान को गलत तरीके से इस्तेमाल करने से जुड़ा है.

'किसी की भी पहचान छिन सकती है'- एक्सपर्ट्स की चेतावनी

टाइम्स नाउ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, टेक विशेषज्ञ फैसल कवूसा के अनुसार, “Deepfake टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो चुकी है कि असली और नकली पहचानना मुश्किल हो गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि हमें अपने फोटोज़ और वीडियोज़ को सोशल मीडिया या निजी ग्रुप में भी सोच-समझकर शेयर करना चाहिए. वहीं, CMR के VP प्रभु राम कहते हैं, 'Deepfake एक हथियार बन चुका है. हमें सख्त कानूनों की जरूरत है जो इसका दुरुपयोग करने वालों को सज़ा दे सकें.'

क्या आप जानते हैं अगर कोई लड़का किसी लड़की की फेक प्रोफाइल बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं तो आइए जानते हैं उस पर क्या कर सकते हैं. अगर आपकी किसी फ्रेक प्रोफाइल बनाई है और मिस यूज कर रहा है तो IT Act 66A के तहत FIR दर्ज करा सकते हैं.ये शिकायत CyberCrime.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. और फिर जो व्यक्ति आपकी पहचान बनाकर उपयोग कर रहा है उसे तीन साल तक की सजा हो सकती है.

crime
अगला लेख