GRWM वीडियो में डेट पर जाती दिखीं Archita Phukan, स्माइल से जीता दिल; Viral Video देखकर लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
इंस्टाग्राम सेंसेशन अर्चिता फुकन का नया GRWM वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक रहस्यमयी डेट के लिए तैयार होती नजर आईं. फैशन, मेकअप और आत्मविश्वास से भरे इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फैंस कयास लगा रहे हैं—आखिर किससे मिलने जा रही हैं 'बेबीडॉल आर्ची'?

इंस्टाग्राम सेंसेशन अर्चिता फुकन ने हाल ही में एक नया GRWM (Get Ready With Me) वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो किसी खास डेट पर जाने के लिए तैयार होती नजर आईं. वीडियो में उनके मेकअप, आउटफिट और मूड सबकुछ बेहद खास और ग्लैमरस नजर आया. लेकिन जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वो थी उनकी रहस्यमयी मुस्कान और वीडियो के कैप्शन में लिखा गया- 'Do you all remember your first date???'
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ कमेंट बॉक्स में लोग तरह तरह के सवाल करने लगे. फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स अटकलें लगाने लगे कि आखिर Archita किसके साथ डेट पर जा रही हैं. कुछ ने इसे उनका कमबैक बताया, तो कुछ ने पुराने विवादों को जोड़ते हुए इसे एक नया मोड़ कहा. अर्चिता ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका आत्मविश्वास और कैमरे की ओर देखते हुए स्माइल देना, सब कुछ कह गया.
लोगों ने क्या किया कमेंट?
पिछले कुछ समय से अर्चिता फुकन चर्चा में रही हैं, खासकर जब उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर अश्लील AI कंटेंट वायरल हुआ था. इस वीडियो को कई लोग उस ट्रोलिंग और साइबर हमले का जवाब भी मान रहे हैं. यूजर्स ने लिखा, "Aapki maa baap kaha gye." GRWM वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और इस पर कई यूजर के कमेंट्स आ चुके हैं.
फैशन से लेकर मेकअप तक, सबकुछ परफेक्ट
इस GRWM वीडियो में Archita ने वाइट कलर का स्कर्ट पहन रखा है. साथ ही ऊपर स्काई ब्लू कलर का टॉप पहना है. बालों में हल्के वेव्स और न्यूड लिपस्टिक ने उनके लुक को क्लासी बना दिया. ड्रेस की बात करें तो उन्होंने ब्राउन बॉडीकॉन आउटफिट पहना था, जो उनके स्टाइल को और उभार रहा था. फैशन इंफ्लुएंसर्स ने भी इस लुक की तारीफ की है.
एक्स बॉयफ्रेंड गिरफ्तार
अर्चिता फुकन, जिन्हें सोशल मीडिया पर 'बेबीडॉल आर्ची' के नाम से जाना जाता है, उनके पूर्व बॉयफ्रेंड प्रतीम बोरा को असम की डिब्रूगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि प्रतीम ने अर्चिता के पुराने फोटो और वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से मॉर्फ कर अश्लील कंटेंट तैयार किया और उसे फर्जी प्रोफाइल से वायरल कर दिया. पुलिस ने मामले को गंभीर साइबर अपराध मानते हुए IT एक्ट और BNS की धाराओं में केस दर्ज किया है.