Begin typing your search...

जुबीन गर्ग के मैनेजर पर हुई FIR, सिंगर की पत्नी गरिमा सैकिया ने की भावुक अपील, कहा- सिद्धार्थ उनके भाई जैसा है

गरिमा ने लोगों से अपील की कि वे सिद्धार्थ के बारे में निगेटिव बातें न करें. उन्होंने कहा, 'जुबिन हमेशा सिद्धार्थ के साथ खड़े रहते थे. मैं चाहती हूं कि वह अंतिम यात्रा में भी शामिल हों.

जुबीन गर्ग के मैनेजर पर हुई FIR, सिंगर की पत्नी गरिमा सैकिया ने की भावुक अपील, कहा- सिद्धार्थ उनके भाई जैसा है
X
( Image Source:  Instagram : zubeen.garg )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 21 Sept 2025 1:28 PM

भारत के मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर सिंगापुर से गुवाहाटी लाया गया. जैसे ही उनका शव हवाई अड्डे पर पहुंचा, हजारों लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच गए. उनके घर से लेकर एयरपोर्ट तक लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और हर किसी की आंखें नम हो गईं. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा खुद दिल्ली जाकर जुबिन का पार्थिव शरीर लेने पहुंचे. उन्होंने साफ कहा कि जुबिन की मौत की पूरी तरह जांच होगी. इसी सिलसिले में पुलिस ने जुबिन के मैनेजर समेत दो लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है. इस बीच, जुबिन की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखी.

उन्होंने कहा, 'मैं दिल से आभारी हूं कि आप सबने जुबिन को इतना प्यार और आशीर्वाद दिया. उम्मीद है कि उनका अंतिम संस्कार भी पूरी शांति और सम्मान के साथ होगा. प्रशासन से हमें पूरी मदद मिल रही है.' एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्होंने अपने पति के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा का भी बचाव किया. गरिमा बोली- सिद्धार्थ जुबिन के लिए सिर्फ मैनेजर नहीं, भाई जैसे थे. 2020 में जब जुबिन की सर्जरी हुई थी और लॉकडाउन के कारण सब बंद था, तभी सिद्धार्थ ने हमारी मदद की. उन्होंने जुबिन को मुंबई से वापस असम तक बस से लाकर सुरक्षित पहुंचाया था.'

निगेटिव बातें न करें

गरिमा ने लोगों से अपील की कि वे सिद्धार्थ के बारे में निगेटिव बातें न करें. उन्होंने कहा, 'जुबिन हमेशा सिद्धार्थ के साथ खड़े रहते थे. मैं चाहती हूं कि वह अंतिम यात्रा में भी शामिल हों. मुझे भी उनके सपोर्ट की बहुत ज़रूरत है, क्योंकि उनके बिना इस मुश्किल वक्त को संभालना और भी कठिन हो जाएगा.'

38,000 से ज्यादा गाने गाए

गुवाहाटी में जब जुबिन का शव पहुंचा तो सड़कें लोगों से भर गईं. हर कोई अपने सिंगर को आखिरी बार देखने आया. असम पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह और गुवाहाटी पुलिस आयुक्त पार्थसारथी महंत खुद एंबुलेंस के आगे-आगे चलते हुए रास्ता बनाते नज़र आए. जुबिन गर्ग ने अपने करियर में 40 भाषाओं में 38,000 से ज्यादा गाने गाए. संगीत की दुनिया में उनका योगदान बेहद खास माना जाता है. उनका पार्थिव शरीर अब भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रखा गया है, जहां लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे रहे हैं. असम सरकार ने उनके निधन पर पूरे राज्य में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. इन तीन दिनों तक कोई भी ऑफिशियल सेरेमनी, एंटरटेनमेंट या उत्सव आयोजित नहीं किया जाएगा. सरकार उनके अंतिम संस्कार से जुड़े फैसले खुद लेगी ताकि यह विदाई एक सम्मानजनक और ऐतिहासिक पल बन सके.

bollywood
अगला लेख