Begin typing your search...

पोस्ट मेलोन के बाद Shakira मचा सकती हैं धमाल, Hips Don’t Lie पर थिरकेगा गुवाहटी, सीएम हिमंत सरमा ने बताया

असम इन दिनों अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का नया ठिकाना बनता जा रहा है. पोस्ट मेलोन के ज़बरदस्त कॉन्सर्ट के बाद अब चर्चा है कि ग्लोबल पॉप आइकन शकीरा भी जल्द ही असम की धरती पर अपने हिट गानों से धमाल मचा सकती हैं. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हम शकीरा को असम बुलाने की कोशिश कर रहे हैं.

पोस्ट मेलोन के बाद Shakira मचा सकती हैं धमाल, Hips Don’t Lie पर थिरकेगा गुवाहटी,  सीएम हिमंत सरमा ने बताया
X
( Image Source:  instagram-@shakira )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 9 Dec 2025 11:53 AM IST

असम में अंतरराष्ट्रीय संगीत का जादू इन दिनों चरम पर है. अमेरिकी रैपर पोस्ट मेलोन के धमाकेदार शो के बाद अब चर्चा है कि ग्लोबल पॉप आइकन शकीरा भी जल्द ही असम की धरती पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस से माहौल गर्मा सकती हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने खुद बताया कि राज्य सरकार शकीरा को बुलाने की कोशिश कर रही है, ताकि असम की कॉन्सर्ट इकॉनमी को और मजबूती मिल सके. पोस्ट मेलोन के शो में उमड़ी भीड़ और उसके शानदार माहौल ने साबित कर दिया कि असम अब दुनिया के बड़े कलाकारों का नया पसंदीदा डेस्टिनेशन बन सकता है.

पोस्ट मेलोन ने गुवाहाटी में मचाया तहलका

रविवार की शाम गुवाहाटी के खानापारा वेटरनरी कॉलेज मैदान में जबरदस्त रौनक थी. हजारों लोग वहां जुटे थे और सब पोस्ट मेलोन के गानों पर झूम रहे थे. जैसे ही अमेरिकी रैपर ने स्टेज पर आते ही माइक उठाया, पूरा माहौल एकदम जीवंत हो गया और एनर्जी से भर गया. यह असम की नई कॉन्सर्ट टूरिज्म पॉलिसी का शानदार उदाहरण था. एक नीति जिसे मई में लागू किया गया है और जिसके तहत शो होस्ट करने वालों को कई तरह की मदद मिलती है.

ये भी पढ़ें :Christmas 2025: सबसे ट्रेंडी क्रिसमस ट्री केक डिज़ाइन

जुबिन गर्ग को दिया ट्रिब्यूट

परफॉर्मेंस के दौरान पोस्ट मेलोन ने असम के फेमस सिंगर जुबीन गर्ग को याद करते हुए एक भावुक श्रद्धांजलि भी दी. उनके इस कदम ने दर्शकों के दिलों को छू लिया. यह पल वहां मौजूद सभी लोगों के लिए हमेशा यादगार बना रहेगा.

असम में गूंज सकती है शकीरा की आवाज

इसी रफ्तार को देखते हुए असम भी अब इस ट्रेंड में तेज़ी से शामिल हो गया है. मुख्यमंत्री सरमा चाहते हैं कि गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ और सिलचर भी बड़े-बड़े ग्लोबल कलाकारों की पसंदीदा जगह बनें. अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो जल्द ही ब्रह्मपुत्र घाटी में ‘Hips Don’t Lie’ की गूंज सुनाई दे सकती है. और असम की रातें एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय संगीत की चमक से जगमगा उठेंगी.

‘कॉन्सर्ट इकॉनमी’ को बढ़ावा देने की कोशिश

देश में ‘कॉन्सर्ट इकॉनमी’ शब्द तब चर्चा में आया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों को लाइव शो की क्षमता पहचानने की सलाह दी. कोल्डप्ले के भारत में हुए ऐतिहासिक शो के बाद कई राज्यों में मानो होड़ लग गई कि कौन ‘इंडिया की कॉन्सर्ट कैपिटल’ बनेगा. मेघालय इस दौड़ में सबसे आगे रहा है.

असम न्‍यूज
अगला लेख