जीरी नदी में मिले 3 सड़े-गले शव! मणिपुर-असम सीमा पर मचा हड़कंप, इलाके में दशहत
शुक्रवार को मणिपुर-असम सीमा के पास एक महिला और दो बच्चों के सड़े-गले शव बरामद किए गए. इस घटना से इलाके में दशहत फैल गई है. जीरी नदी में मिले शवों को पोस्टमार्टम के लिए पड़ोसी राज्य असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही जिरीबाम में संदिग्ध उग्रवादियों ने एक परिवार के छह सदस्यों का अपहरण किया था.

Assam News: पूर्वोत्तरा राज्य मणिपुर में मई 2023 में शुरू हुआ विवाद अब भी जारी है. जिसका असर आसपास स्थित राज्यों में भी देखने को मिल रहा है. असम में एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला. शुक्रवार (15 नवंबर) को मणिपुर-असम सीमा के पास एक महिला और दो बच्चों के सड़े-गले शव बरामद किए गए. इस घटना से इलाके में दशहत फैल गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अचानक से महिला और बच्चों के शव मिलने से हर कोई डरा हुआ है. कुछ दिन पहले ही जिरीबाम में संदिग्ध उग्रवादियों ने एक परिवार के छह सदस्यों का अपहरण किया था. मणिपुर के एक पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि जीरी नदी में मिले शवों को पोस्टमार्टम के लिए पड़ोसी राज्य असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया है.
तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस अन्य लोगों की तलाश कर रही है, जिन्हें 7 नवंबर को किडनैप कर लिया गया था. शव बरामद के संबंध में मणिपुर पुलिस या सरकार की ओर से फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की गई है. अधिकारियों के अनुसार, शव अंतर-राज्यीय सीमा के पास एक नदी के पास पाए गए और अपहरण की जगह से लगभग 15 किमी दूर. यह साफ नहीं है कि शव अपहरणकर्ताओं में से किसी के थे या नहीं.
शवों की हो रही पहचान
इस मामले में अधिकारी ने बताया कि अभी शवों की पहचान की जा रही है. शवों को पहचान के लिए सिलचर ले जाया गया है. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्तपाल में भेज दिया है. अगर पुलिस पहचान की पुष्टि करने में असमर्थ है, तो डीएनए परीक्षण किया जाएगा," एक अधिकारी ने नाम न बताने का अनुरोध करते हुए कहा. बता दें कि 7 नवंबर को मणिपुर के जिरीबाम जिले में हिंसा के दौरान एक ही परिवार के 6 लोग लापता हो गए. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी के बाद दो बुजुर्ग आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों के शव मिले.
जिरीबाम गांव हुई थी हिंसा
जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिरीबाम गांव से दो नागरिकों के शव बरामद किए गए थे. उससे एक दिन पहले हथियारबंद लोगों के एक समूह ने सीआरपीएफ चौकी पर हमला कर दिया था. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने 10 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया. इसी गांव के एक मीतेई परिवार के छह सदस्य - तीन महिलाएं और तीन बच्चे - लापता बताए गए हैं, अधिकारियों का कहना है कि उन्हें आतंकवादियों द्वारा अपहरण किए जाने की संभावना है.