Begin typing your search...

हरियाणा चुनाव में AAP ने इस बड़े चेहरे को दिया टिकट, विनेश फोगाट को देगीं टक्कर

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा चुनाव में कविता दलाल को विनेश फोगाट के खिलाफ जुलाना से टिकट दिया है.

हरियाणा चुनाव में AAP ने इस बड़े चेहरे को दिया टिकट, विनेश फोगाट को देगीं टक्कर
X
निशा श्रीवास्तव
by: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 11 Sept 2024 7:20 PM IST

Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) पूरे जोश में नजर आ रही है. इसी के साथ पार्टी ने बुधवार को 11 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है. पार्टी ने प्रदेश की जुलाना विधानसभा से वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (WWE) की रेसलर रहीं कविता दलाल को पहलवान विनेश फोगाट के खिलाफ मैदान में उतारा है. कविता जुलाना के मालवी गांव की रहने वाली हैं.

कौन है कविता दलाल?

कविता दलाल एक रेसलर रहीं हैं. वह WWE रिंग में सलवार कु्र्ती पहनकर उतरने की वजह से चर्चा में आईं थीं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत वर्ष 2022 में की थी. इनके रेस्लिंग में अच्छे प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति की ओर से 'फर्स्ट लेडी' पुरस्कार से नवाजा गया था. इसके अलावा कविता ने साल 2016 में हुए 12वें एशियन गेम्स में भारोत्तोलन में गोल्ड भी जीता था. कविता दलाल ने साल 2022 में ज्वाइन की थी, तब उन्होंने कहा था कि वह अरविंद केजरीवाल के काम से प्रभावित हैं. जो भी जिम्मेदारी पार्टी की ओर से दी जाएगी वो उन्हें पूरी ईमानदारी से निभाएंगी.

AAP ने जारी की तीसरी लिस्ट

आम आदमी पार्टी ने 8 सितंबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. पार्टी ने अपनी इस लिस्ट में सतीश यादव को रेवाड़ी से मैदान में उतारा है. वे आज ही आप में शामिल हुए थे. साथ ही एक्टर राजकुमार राव के बेहनोई सुनील राव को अटेली विधानसभा से टिकट दिया है. पार्टी ने अब तक 40 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

कांग्रेस के साथ गठबंधन पर नहीं बनी बात

हरियाणा विधानसभा के लिए कांग्रेस और AAP का गठबंधन करने वाली थी लेकिन सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई. इसलिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. पार्टी ने 20 सीटों उम्मीदवारों की पहली सूची का ऐलान कर दिया.

अगला लेख