Begin typing your search...

चुनावी अखाड़े में देश की सबसे अमीर महिला! बेटे को बीजेपी का साथ तो मां ने किया बगावत?

बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल ने गुरुवार को हिसार सीट से निर्दलीय पार्टी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा है. इस दौराव उन्होंने हिसार की जनता को अपना परिवार बताया. वह चुनाव में मौजूदा विधायक कमल गुप्ता को टक्कर देने वाली हैं.

चुनावी अखाड़े में देश की सबसे अमीर महिला! बेटे को बीजेपी का साथ तो मां ने किया बगावत?
X
निशा श्रीवास्तव
by: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 13 Sept 2024 1:53 PM IST

Haryana Vidhansabha Chunav 2024: हरियाणा विधानसभा को लेकर बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर ली है. चुनाव के लिए 12 सितंबर नामांकन की आखिरी तारीख थी. इसी दिशा में भाजपा से टिकट की दावेदार कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां ने भी नामांकन भरा है. दरअसल सावित्री जिंदल ने गुरुवार को हिसार सीट से निर्दलीय पार्टी उम्मीदवार के तौर पर अपना पर्चा भरा. उन्हें हरियाणा के मंत्री और हिसार से मौजूदा विधायक कमल गुप्ता के खिलाफ मैदान में उतारा गया है.

सबसे अमीर महिला हैं सावित्री जिंदल

जानकारी के अनुसार सावित्री जिंदल को इस साल देश की सबसे अमीर महिला बताया गया है. जिनकी कुल संपत्ति करीब 29.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने हिसार के विकास और बदलाव के लिए सेवा करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा, हिसार के लोग मेरे परिवार की तरह हैं और ओम प्रकाश जिंदल ने इस परिवार के साथ मेरा रिश्ता स्थापित किया था.

जिंदल परिवार ने की सेवा

सावित्री जिंदल ने कहा, 'जिंदल परिवार ने हमेशा ही हिसार की सेवा की है. मैंने लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने और उनका विश्वास बनाए रखने की पूरी कोशिश की है और आगे भी हम ऐसा ही करेंगे.' उन्होंने मीडिया को बताया कि 'सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ उनका चुनाव लड़ना बगावत नहीं है. उन्होंने कहा मैंने सिर्फ अपने बेटे (नवीन जिंदल) के लिए लोकसभा चुनाव में प्रचार किया था. मैंने बीजेपी की कोई सदस्यता नहीं ली थी.'

पहले भी लड़ा था चुनाव

सावित्री जिंदल ने साल 2005 में पहली बार कांग्रेस विधायक के तौर पर हरियाणा विधानसभा में हिसार का प्रतिनिधित्व करने पहुंची थीं. उन्हें दो बार हिसार सीट से विधायक चुना गया था. इसके बाद साल 2009 में फिर से इस सीट से चुनी गईं और 2013 में सिंह हुड्डा सरकार में मंत्री बनीं. आपको बता दें कि सावित्री ने इस साल मार्च में कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था. फिर उनके बेटे नवीन जिंदल ने भी पार्टी छोड़ दी और बाद में भाजपा में शामिल हो गए.

बता दें कि 5 अक्तूबर को हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान होंगे और 8 सितंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. अब देखना यह होगा कि चुनाव में कौन-सी पार्टी किसको टक्कर देती है और किसे सत्ता हासिल होती है.

अगला लेख